श्रद्धा वालकर मर्डर केस (Shraddha Walkar Murder Case) में दिल्ली की साकेत कोर्ट ने 17 नवंबर को 28 वर्षीय श्रद्धा की हत्या के आरोपी आफताब पूनावाला की पुलिस हिरासत पांच दिनों के लिए बढ़ा दी. इसके साथ ही नार्को टेस्ट की भी अनुमति दी है. जानते हैं कोर्ट में क्या-क्या हुआ?
साकेत कोर्ट में वकीलों ने की नारेबाजी
वकीलों के एक सेक्शन ने शाम के वक्त अदालत परिसर में महरौली हत्याकांड के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला के खिलाफ नारेबाजी की. साकेत जिला अदालत में प्रैक्टिस कर रहे लगभग 100 वकील करीब 3 बजे इकट्ठे हुए, जब उन्हें पता चला कि आरोपी को मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट अविरल शुक्ला के सामने पेश किया जाएगा. उन्होंने पुलिस हिरासत में चल रहे पूनावाला को मौत की सजा देने की मांग करते हुए नारेबाजी की.
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आफताब की पेशी
दिल्ली की साकेत कोर्ट ने मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए, दिल्ली पुलिस के अनुरोध पर श्रद्धा मर्डर केस के आरोपी आफताब पूनावाला की कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के जरिए पेश करने की अनुमति दे दी. दिल्ली पुलिस ने कोर्ट को बताया कि कुछ, "धार्मिक उन्मादी और अन्य लोग आफताब पर हमला कर सकते हैं इन परिस्थितियों में उसे अदालत लाना उचित नहीं होगा"
अर्जी पर विचार करने के बाद न्यायाधीश ने कहा,
"मैं इस मामले से जुड़ी जनभावना और मामले की संवेदनशीलता से वाकिफ हूं. न्याय के हित में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से पेशी हेतु आवेदन स्वीकार किया जाता है"मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट अविरल शुक्ला
नार्को टेस्ट की अनुमति, आरोपी को उत्तराखंड और हिमाचल लेकर जाएगी पुलिस
पुलिस ने कोर्ट में कहा कि आरोपी को जांच के लिए उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश ले जाना है. अदालत ने आरोपी के नार्को एनालिसिस टेस्ट की अनुमति मांगने वाली पुलिस की अर्जी भी मंजूर कर ली. इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर के मुताबिक पुलिस ने बताया कि जांचकर्ताओं को आरोपी के जवाब "काफी हद तक टालमटोल करने वाले और असहयोगी" लगे हैं.
केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के विवादित बोल
केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर कुमार ने उत्तर प्रदेश में एक कार्यक्रम के बाद पीड़िता को अपनी हत्या के लिए पूरी तरह से जिम्मेदार ठहराया और "पढ़ी-लिखी" लड़कियों से "अशिक्षित" लड़कियों से सीखने का अनुरोध किया. केंद्रीय मंत्री ने उत्तर प्रदेश में एक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद यह टिप्पणी करते हुए कहा कि लिव-इन रिलेशनशिप सिर्फ दोस्ती है जो अंततः समाप्त हो जाती है." मंत्री ने ऐसी घटनाओं और अशिक्षित लड़कियों से माता-पिता की इच्छा के खिलाफ जाने से पहले सीखने का आग्रह किया.
घटना का बैकग्राउंड
28 साल के आफताब पूनावाला ने कथित तौर पर श्रद्धा वालकर का गला घोंट दिया और उसके शरीर को 35 टुकड़ों में काट दिया, फिर उसे नया फ्रिज खरीदकर उसमें रख दिया.
पुलिस ने कहा कि कपल के बीच वित्तीय मुद्दों पर अक्सर बहस होती थी और यह शक है कि उनके बीच लड़ाई भी हुई थी, जिसके परिणामस्वरूप पूनावाला ने 18 मई की शाम को 27 साल की वालकर की हत्या कर दी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)