एक वायरल वीडियो में सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) हत्याकांड के आरोपी अनमोल बिश्नोई को कैलिफोर्निया के बेकर्सफील्ड में पंजाबी सिंगर करण औजला और शैरी मान के साथ पार्टी करते हुए देखा गया है. वीडियो 16 या 17 अप्रैल का बताया जा रहा है. इसके बाद और वीडियो सामने आए हैं.
अनमोल बिश्नोई, गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का छोटा भाई है, जो गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के पीछे कथित मास्टरमाइंड था. इंटरपोल ने अनमोल के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया है. लेकिन वह कई देशों में यात्रा करने में कामयाब रहा है और वीडियो देखकर लग रहा है कि वो अमेरिका में सुरक्षित और आजाद होकर घूम रहा है.
वीडियो में क्या दिख रहा?
वीडियो किसी निजी रिसेप्शन का लग रहा है. गायक करण औजला और शैरी मामन को गाते हुए देखा जा सकता है और अनमोल बिश्नोई को उनके ठीक बगल में नाचते हुए देखा जा सकता है. इसमें से एक वीडियो शैरी मान के इंस्टाग्राम स्टेट्स में से है.
स्वतंत्र पत्रकार संदीप सिंह के मुताबिक, कैलिफोर्निया में होने वाला कार्यक्रम कर्मवीर देव के विवाह समारोह में से एक का था, जिस पर खुद लुधियाना में आपराधिक मामलों का आरोप है.
देव का पंजाब में एक प्रमुख राजनीतिक दल से करीबी संबंध है और वो उससे अच्छी तरह से जुड़ा हुआ माना जाता है.
करण औजला और शैरी मान ने क्या कहा?
औजला ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर जारी एक बयान में कहा-
"मैं रविवार को सिर्फ बेकर्सफील्ड में आयोजित एक कार्यक्रम के बारे में साफ करना चाहता हूं. एक कलाकार के रूप में मुझे और शैरी मान बाई को हमारे कॉमन मित्र के अनुरोध पर एक रिसेप्शन शो के लिए बुक किया गया था. एक कलाकार के रूप में, हमें इस बात की जानकारी नहीं होती है कि हमारे द्वारा बुक किए गए शादी के कार्यक्रमों में कौन शामिल हो रहा है या उन्हें आमंत्रित किया जा रहा है, इसलिए मैं शादी के कई शोज करना ही पसंद नहीं करता. मेरे ध्यान में लाया गया है कि एक संदिग्ध व्यक्ति मेरे और शैरी बाई के परफॉर्मेंस के वीडियो के बैकग्राउंड में था. जब तक मैंने इन पोस्ट और संदेशों को नहीं देखा तब तक मुझे नहीं पता था कि वह कौन है. एक कलाकार के रूप में, मैं अपने परफॉर्मेंस पर ध्यान केंद्रित करता हूं और शो छोड़ देता हूं, मैं हर व्यक्ति को नोटिस नहीं करता हूं क्योंकि आसपास बहुत से लोग हैं."
मान ने भी एक बयान जारी कर कहा-
"एक कलाकार के रूप में, मुझे विभिन्न प्रकार के लोगों के बीच परफॉर्मेंस करने के लिए कहा जाता है. हाल ही में, मैंने करण औजला के साथ बेकर्सफील्ड में भी परफॉर्मेंस किया था. मेरी बुकिंग को संभालने वाली टीम के पास हमेशा इतना मौका नहीं होता है कि वो ये जांच या पूछताछ कर सके कि मुझे कौन बुक कर रहा है और उनके परिवार का अतीत या सामाजिक प्रतिष्ठा क्या है. हम बस गाना, परफॉर्मेंस की अवधि और एक लाइव बैंड की जरूरत के बार में पूछते हैं."
मूसेवाला के पिता ने क्या कहा?
स्वतंत्र पत्रकार रतनदीप सिंह धालीवाल और आकाशदीप थिंड, सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह द्वारा जारी एक वीडियो में कहा गया है कि अनमोल बिश्नोई को आजादी से घूमते और जश्न मनाते देखकर उन्हें बहुत दुख होता है.
मैंने खबरें पढ़ी थीं कि अनमोल बिश्नोई को हिरासत में लिया गया है। फिर वह अमेरिका कैसे पहुंचा? मुझे लगता है कि कई बार ये अपडेट सिर्फ लोगों को बेवकूफ बनाने के लिए दिए जाते हैं.बलकौर सिंह, सिद्धू मूसेवाला के पिता
यह सवाल क्यों उठता है?
अब मान और औजला को अनमोल की पार्टी में मौजूदगी के बारे में पता था या नहीं, यह महत्वपूर्ण बात नहीं है. सबसे बड़ा सवाल यह है कि अनमोल बिश्नोई जैसा भगोड़ा इंटरपोल के रेड कॉर्नर नोटिस के बावजूद खुलेआम क्यों घूम रहा है?
कहा जाता है कि बिश्नोई फर्जी पासपोर्ट पर नेपाल के रास्ते दुबई भाग गया और फिर अजरबैजान चला गया. दिल्ली पुलिस ने अजरबैजान में उसका पता लगाया था और कहा था कि वे उसे वहां से वापस लाने की कोशिश कर रहे हैं.
जैसा कि गोल्डी बराड़ मूसेवाला हत्याकांड का मुख्य आरोपी है. कहा जाता है कि वह अमेरिका में है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)