बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सीबीआई ने रिया चक्रवर्ती, इंद्रजीत चक्रवर्ती, संध्या चक्रवर्ती, शौविक चक्रवर्ती, सैमुअल मिरांडा और श्रुति मोदी पर FIR दर्ज की है. इस बीच रिया चक्रवर्ती की प्रॉपर्टी पर प्रवर्तन निदेशालय की भी नजर है.
जानकारी के मुताबिक, रिया की कुल नेट वर्थ 14 लाख के करीब है. क्विंट को मिली जानकारी के मुताबिक, रिया ने जो ITR भरा है, उस हिसाब से पिछले कुछ सालों में रिया की सालाना आय 10 लाख से 12 लाख के करीब रही है.अब ED इस बात की भी जांच कर रही है कि मुंबई और नवी मुंबई में रिया और उनके परिवार ने जो प्रॉपर्टी खरीदी उसकी कीमत करोड़ों में है.
मुंबई के खार इलाके में रिया के नाम पर जो फ्लैट है उसकी कीमत 85 लाख के करीब है. ये फ्लैट जब खरीदा गया था उसके लिए डाउनपेमेंट 25 लाख किया गया था जबकि 60 लाख के करीब लोन लिया गया. ये फ्लैट 550 स्कैवयर फीट का बताया जाता है. दूसरी प्रॉपर्टी रिया के पिता के नाम पर है उसे करीब 60 लाख में खरीदा गया था. ये फ्लैट मुंबई के करीब उल्वे में है.
ED ने रिया से प्रॉपर्टी के कागजात भी मांगे हैं, पूछा जा रहा है कि आखिर ये प्रॉपर्टी कब खरीदी और इनकम का सोर्स क्या है.
रिया को ED का समन
रिया को अब ED ने समन भेज पूछताछ के लिए बुलाया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सुशांत के सीए से भी ईडी ने जानकारी जुटाई है.
रिया के खिलाफ सुशांत के पिता ने दर्ज कराई थी FIR
सुशांत को 14 जून को मुंबई के बांद्रा में अपने फ्लैट में मृत पाया गया था. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सुशांत के पिता के. के. सिंह के अनुरोध पर मंगलवार को सुशांत की मौत की सीबीआई जांच की सिफारिश की थी. इसके अलावा अन्य कई राजनीतिक नेताओं ने भी इस मामले में सीबीआई से जांच कराने की मांग की है.
के. के. सिंह की शिकायत पर बिहार पुलिस ने 25 जुलाई को सुशांत की प्रेमिका रिया चक्रवर्ती के खिलाफ मामला दर्ज किया था. सुशांत के पिता ने उनके बेटे को धोखा देने और धमकी देने का आरोप लगाते हुए पटना में रिया के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी. सुशांत के परिवार ने रिया पर सुशांत को उनसे दूर रखने का भी आरोप लगाया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)