ADVERTISEMENTREMOVE AD

Tamil Nadu: चेन से बांधा-ब्लेड से काटा, युवती को जिंदा जलाया, आरोपी दोस्त गिरफ्तार

Tamil Nadu Murder Case: पुलिस का कहना है कि आरोपी युवती से शादी करना चाहता था.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

तमिलनाडु (Tamil Nadu) से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. जहां सेक्स चेंज कराकर लड़की से लड़का बने एक शख्स पर 24 साल की सॉफ्टवेयर इंजीनियर की जन्मदिन की पूर्व संध्या पर बेहरमी से हत्या करने का आरोप लगा है. पुलिस के अनुसार, आरोपी ने युवती को जंजीर से बांधा, ब्लेड से काटा और बाद में जिंदा जला दिया. आरोपी सेक्स चेंज ऑपरेशन कराकर लड़की से लड़का बना था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जन्मदिन की पूर्व संध्या पर हत्या

यह घटना चेन्नई के दक्षिणी उपनगर केलांबक्कम के पास थालंबुर की है. पुलिस के अनुसार, 26 वर्षीय वेट्रीमरन उर्फ ​​पंडी माहेश्वरी ने जन्मदिन पर सरप्राइज देने के बहाने 24 वर्षीय आर नंदिनी की आंखों पर पट्टी बांध दी. इसके बाद उसने युवती को जंजीर से बांध दिया और उसे बेरहमी से यातना दी और मार डाला.

नंदनी चेन्नई में रिश्तेदारों के साथ रह रही थी. नंदिनी और वेत्रिमारन एक साथ ही मदुरै में पढ़े थे. वेत्रिमारन के लिंग-परिवर्तन ऑपरेशन के बाद भी दोनों की दोस्ती जारी रही. दोनों ने थोरईपक्कम में एक निजी आईटी फर्म में एक साथ काम भी किया. पुलिस का कहना है कि वेत्रिमारन नंदनी से शादी करना चाहता था.

वेत्रिमारन ने अपना नाम पंडी महेश्वरी से बदल लिया था. उसने बर्थ डे सेलिब्रेशन के बहाने नंदिनी को बुलाया और उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि इस वीभत्स हत्या के पीछे यही वजह है कि वेत्रिमारन को शक था कि नंदिनी किसी और को पसंद करती है.

NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, तांबरम के पुलिस आयुक्त अमलराज ने बताया,

"वे दोस्त थे और चेन्नई में एक साथ रह रहे थे. अभी तक किसी यौन उत्पीड़न का कोई संकेत नहीं मिला है. वेत्रिमारन ने पहले भी हिंसा की थी, यह स्पष्ट नहीं है. जांच जारी है."

लोगों ने नंदिनी को जलते हुए देखा

पुलिस के अनुसार, स्थानीय लोगों ने नंदिनी को जंजीरों में बंधी हुई और जलते हुए देखा. वे लोग उसे तुरंत उसे अस्पताल ले गए, जहां उसकी मौत हो गई.

पुलिस ने आरोपी वेत्रिमारन को गिरफ्तार कर लिया और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×