ADVERTISEMENTREMOVE AD

तमिलनाडु में टीचर की हरकतों से परेशान छात्रा स्कूल बिल्डिंग से कूद गई

छात्रा का आरोप है कि टीचर स्कूल में उसके साथ वक्त बिताने को कहता था. अब पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

तमिलनाडु(Tamil Nadu) में 1 मार्च को ग्यारहवीं कक्षा की एक छात्रा ने स्कूल की पहली मंजिल से कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की. मामला तमिलनाडु के कुड्डालोर जिले के विरुदाचलम में एक प्राइवेट स्कूल का है. छात्रा का आरोप है कि उसके स्कूल के शिक्षक ने उसका यौन उत्पीड़न किया, जिसके चलते उसने यह कदम उठाया. हालांकि, छात्रा की शिकायत के बाद आरोपी टीचर को गिरफ्तार कर लिया गया.

विरुदाचलम ऑल वुमन पुलिस ने कहा कि लड़की को चोटें आईं और उसे सरकारी अस्पताल ले जाया गया. बाद में उसे आगे के इलाज के लिए पुडुचेरी के जिपमर अस्पताल में रेफर कर दिया गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

टीचर करता था गलत हरकत

जब पुलिस ने पीड़ित छात्रा से बात की, तो उसने बताया कि टीचर उसे गलत संदेश भेज रहा था और उसे स्कूल में उसके साथ समय बिताने के लिए कहता था. इसलिए इस यौन उत्पीड़न को सहन करने की बजाए लड़की ने आत्महत्या करने का मन बना लिया.

पुलिस ने आगे बताया कि लड़की की शिकायत के आधार पर हमने टीचर के खिलाफ पॉक्सो एक्ट और आईपीसी की धारा 305 और आईटी के सेक्शन 67 के तहत मामला दर्ज किया है. बुधवार को उसे गिरफ्तार कर बाद में रिमांड पर लिया गया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×