ADVERTISEMENTREMOVE AD

जिंदगी में 'पुष्पा' जैसा भौकाल चाहते थे तीन नाबालिग, टशन जमाने के लिए की हत्या

गैंगस्टरों को सोशल मीडिया पर फॉलो करते थे नाबालिग आरोपी, इन्हें लगता है कुछ महीने में छूट जाएंगे

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

फिल्म पुष्पा(Pushpa) का खुमार इन दिनों सब पर चढ़ रहा है. मगर इस फिल्म के सीन से प्रभावित होकर तीन बच्चों ने दिल्ली(Delhi) में एक कांड कर दिया. मामला दिल्ली के जाहांगीरपुरी का है जहां के तीन किशोरों ने पुष्पा और भौकाल जैसी फिल्मों से प्रेरित होकर 19 जनवरी को 24 वर्षीय व्यक्ति की हत्या कर दी और हत्या के बाद तीनों किशोरों ने वीडियो भी बनाया.

15, 16 और 17 साल के ये तीन नाबालिग किशोर हत्या का वीडियो बनाकर 'बदनाम गिरोह' के रूप में फेमस होने के लिए इंस्टाग्राम पर अपलोड करना चाहते थे, लेकिन ऐसा करने से पहले ही पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया.

पुलिस ने बताया कि जिस मोबाइल से वीडियो शूट किया गया था और हत्या में इस्तेमाल किए गए खंजर को बरामद कर लिया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीड़ित शिबू हुसैन को पेट में चाकू लगने के कारण पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने कहा कि तीनों ने कथित तौर पर हुसैन की चाकू मारकर हत्या की, जिसके सबूत सीसीटीवी फुटेज में मिले हैं.

गैंगस्टर्स की लाइफस्टाइल से प्रभावित : पुलिस

दिल्ली नार्थवेस्ट के डीसीपी उषा रंगनानी ने शुक्रवार को बताया ' हत्या के बाद पकड़े गए तीनों बच्चों ने बताया कि वे पुष्पा और भौकाल जैसी फिल्मों में दिखाए गए बड़े गैंगस्टरों की साहसिक और ग्लैमरस जीवन शैली से बहुत प्रभावित थे और उनकी तरह नकल करना चाहते थे'

एक अधिकारी के हवाले से बताया गया 'लड़कों ने सोशल मीडिया पर कई गैंगस्टरों को भी फॉलो किया है. वे उनकी जैसी ही लाइफ चाहते हैं. वे गिरफ्तार होने से नहीं डरते थे क्योंकि उनका मानना है कि वे तीन से छह महीने में रिहा हो जाएंगे और घर वापस जा सकते हैं.

पीड़ित परिवार का क्या कहना है?

पीड़ित परिवार ने बताया कि हुसैन काम के बाद घर जा रहा था जब उस पर हमला किया गया

हुसैन के पिता केसर हुसैन ने कहा कि 'हुसैन के पास कोई स्थाई नौकरी नहीं थी और एक मजदूर के रूप में काम करता था. वह घर वापस आ रहा था इस दौरान उन लड़कों ने उस पर बेरहमी से हमला किया. जब पड़ोसियों ने हमें बुलाया तो उसे खून से लथपथ पाया. हमारी मदद करने वाला कोई नहीं था. हम उसे अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने कहा कि वह मर चुका है."

हुसैन के पिता ने पूछा कि उनके बेटे की क्या गलती है और लड़कों पर कड़ी धाराओं के तहत मामला दर्ज करने की मांग की.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

'मुझे नहीं लगता कि मेरा बेटा किसी को भी मार सकता है'- 15 वर्षीय आरोपी की मां

इस बीच, 15 वर्षीय आरोपी की मां ने द इंडियन एक्सप्रेस से कहा कि, "मुझे नहीं लगता कि मेरा बेटा किसी को मार सकता है."

आरोपी की मां ने आगे बताया कि "मैंने अपने पति को वर्षों पहले खो दिया था और मैं छोटे काम के लिए ठेकेदारों पर निर्भर हूं."

"पुलिस ने मुझे बताया कि वह किसी फिल्म से प्रेरित है, मैंने इसके बारे में कभी नहीं सुना. मुझे लगा कि उसका सोशल मीडिया अकाउंट नहीं है."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×