छत्तीसगढ़ सेक्स सीडी कांड: सीबीआई ने मामला दर्ज किया
केंद्रीय जांच ब्यूरो(सीबीआई) ने कथित रूप से छत्तीसगढ़ के मंत्री राजेश मूणत की संलिप्तता वाले 'फर्जी सेक्स सीडी' को रखने और प्रसार के संबंध में दो मामला दर्ज किया है. मूणत ने इस मामले में वरिष्ठ पत्रकार विनोद वर्मा के खिलाफ कथित तौर पर ब्लैकमेल करने के आरोप में शिकायत दर्ज की थी. एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी.
यह मामला उस समय सामने आया, जब वरिष्ठ पत्रकार विनोद वर्मा को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में इंदिरापुरम स्थित उनके घर से इस मामले में कथित रूप से ब्लैकमेल करने के लिए गिरफ्तार किया गया.
वर्मा ने दावा किया कि छत्तीसगढ़ की भारतीय जनता पार्टी सरकार उन्हें ऐसे पेश कर रही है कि उनके पास 'सेक्स सीडी' है. अक्टूबर में, मूणत ने दावा किया था कि वीडियो फर्जी है और उन्होंने मुख्यमंत्री रमन सिंह से इस संबंध में उच्चस्तरीय जांच की मांग की थी.
राज्य सरकार की मांग पर और नवंबर में केंद्र सरकार के निर्देश पर सीबीआई ने इस मामले की जांच अपने हाथ में ली थी. इस मामले की जांच पहले छत्तीसगढ़ पुलिस कर रही थी. मूणत ने सीडी को फर्जी और इसे उनके चरित्र हनन का प्रयास करार दिया था.
(इनपुट IANS से)
दिलीप कुमार को बिल्डर दे रहा धमकी, सायरा बानो की सीएम को चिट्ठी
अभिनय सम्राट दिलीप कुमार और उनकी पत्नी सायरा बानो को एक बिल्डर ने धमकी दी है कि वो उन्हें बेदखल कर उनके बंगले पर कब्जा कर लेगा. और ये कहानी फिल्मी नहीं है.
सायरा बानो ने ये आरोप लगाते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस को चिट्ठी लिखी है. सायरा ने कहा कि मुंबई का एक बिल्डर समीर भोजवानी उन्हें लगातार धमका रहा है. उन्होंने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि वो इस बिल्डर से बचाएं.
सायरा बानो के मुताबिक, भोजवानी अक्सर उनके घर आ धमकता है और दिलीप कुमार और उन्हें डराता है.
दिलीप कुमार ने दिसंबर के दूसरे हफ्ते में 95वां जन्मदिन मनाया है. सायरा बानो की उम्र भी 74 साल है. इन दोनों की कोई संतान नहीं है.
कोयला घोटाला केस में मधु कोड़ा दोषी करार
कोयला घोटाला केस में दिल्ली की सीबीआई कोर्ट ने झारखंड के पूर्व सीएम मधु कोड़ा को दोषी करार दिया है. कोर्ट ने कोड़ा को भ्रष्टाचार और आपराधिक साजिश रचने का दोषी पाया है. सीबीआई कोर्ट गुरुवार को इस मामले में दोषी मधु कोड़ा को सजा सुनाएगी.
सीबीआई कोर्ट ने झारखंड में राजहरा नॉर्थ कोयला ब्लॉक को कोलकाता की विनी आयरन एंड स्टील उद्योग लिमिटेड (वीआईएसयूएल) को आवंटित करने में कथित अनियमिताओं से संबंधित मामले में अपना फैसला सुनाया है.
कोर्ट ने झारखंड के पूर्व सीएम मधु कोड़ा के अलावा पूर्व कोयला सचिव एचसी गुप्ता, झारखंड के पूर्व मुख्य सचिव अशोक कुमार बासु के अलावा एक अन्य को आपराधिक साजिश रचने का दोषी पाया है.
राजस्थान: चोर ने तमिलनाडु के पुलिस अधिकारी की गोली मारकर हत्या की
चेन्नई में सोने की चोरी की एक घटना की राजस्थान में जांच करने आए तमिलनाडु के एक पुलिस निरीक्षक की एक चोर ने बुधवार को गोली मारकर हत्या कर दी. उसके बाद वह फरार हो गया. पुलिस सूत्रों ने बताया कि चोरी के एक आरोपी नाथूराम ने पाली जिले के जैतारन में पुलिस निरीक्षक पेरियापंडी (48) का रिवाल्वर छीन लिया और उसके बाद उन्हें गोली मार दी.
पेरियापंडी पिछले महीने चेन्नई में हुई चोरी की घटना की जांच के लिए गठित विशेष दल का हिस्सा थे. कोलाथुर इलाके में ज्वैलरी शॉप की दीवार तोड़कर अपराधियों ने 3.5 किलोग्राम सोना चुरा लिया था और वहां से फरार हो गए थे. चेन्नई पुलिस की टीम मामले की जांच के लिए राजस्थान में थी.
(इनपुट IANS से)
पाकिस्तान में गायब हो रहे लोग: रिपोर्ट
पाकिस्तान की सुरक्षा एजेंसियां ज्यादा से ज्यादा पाकिस्तानियों को अकारण उठा कर ले जा रही हैं. पाकिस्तान के एक अखबार में बुधवार को प्रकाशित एक आलेख में यह जानकारी दी गई है. द डॉन के अनुसार, 'युवा समाजिक कार्यकर्ता राजा खान इस लंबी सूची में शामिल होने वाला नया नाम है."
खान कई सप्ताह से लाहौर के अपने घर से गायब हैं. उनके परिवार और दोस्तों का मानना है कि उन्हें सुरक्षा एजेंसियों द्वारा हिरासत में लिया गया है.
द डॉन ने कहा, "उनका अपराध यह है कि उनके पास एक सोचने वाला दिमाग है और क्षेत्रीय शांति और सह-अस्तित्व का आदर्श है, जो हमारी वैचारिक सीमाओं के स्वयंभू संरक्षकों को अस्वीकार्य है."
खान की उम्र 30 वर्ष से ऊपर है, और उन्होंने कथित तौर पर भारत और पाकिस्तान के बीच शांति के कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए आगाज-ए-दोस्ती नामक एक समूह का गठन किया. वह पर्यावरण संरक्षण के लिए काम कर रहे समूह के साथ भी सक्रिय थे.
द डॉन ने कहा, "शहरों से ज्यादा से ज्यादा लोगों को उठा कर ले जाया जा रहा है, जिसका कारण कभी बताया नहीं गया. उनमें से कुछ यातनाएं झेलने के बाद वापस आ गए, लेकिन अन्य बहुत सारे लोग इतने भाग्यशाली नहीं रहे. कोई नहीं जानता कि उन्होंने किस अपराध को अंजाम दिया या उनपर कौन से आरोप लगे हैं."
(इनपुट IANS से)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)