ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिलीप कुमार को बिल्डर दे रहा धमकी, सायरा बानो की सीएम को चिट्ठी

दिलीप कुमार की प्रॉपर्टी को लेकर विवाद, सायरा बानो ने मुख्यमंत्री से मदद मांगी

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अभिनय सम्राट दिलीप कुमार और उनकी पत्नी सायरा बानो को एक बिल्डर ने धमकी दी है कि वो उन्हें बेदखल कर उनके बंगले पर कब्जा कर लेगा. और ये कहानी फिल्मी नहीं है.

सायरा बानो ने ये आरोप लगाते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस को चिट्ठी लिखी है. सायरा ने कहा कि मुंबई का एक बिल्डर समीर भोजवानी उन्हें लगातार धमका रहा है. उन्होंने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि वो इस बिल्डर से बचाएं.

सायरा बानो के मुताबिक, भोजवानी अक्सर उनके घर आ धमकता है और दिलीप कुमार और उन्हें डराता है.

दिलीप कुमार ने दिसंबर के दूसरे हफ्ते में 95वां जन्मदिन मनाया है. सायरा बानो की उम्र भी 74 साल है. इन दोनों की कोई संतान नहीं है.

ये भी पढ़ें- दिलीप कुमार ने मनाया 95 वां जन्मदिन

दिलीप कुमार की प्रॉपर्टी को लेकर विवाद, सायरा बानो ने मुख्यमंत्री से मदद मांगी
इसी प्रॉपर्टी को लेकर दिलीप कुमार और सायरा बानो  को धमकी
(फोटो: ट्विटर)
ADVERTISEMENTREMOVE AD
सायरा बानो ने चिट्ठी ने लिखी है समीर भोजवानी ने कुछ फर्जी दस्तावेज बनवाए हैं, जिसके आधार पर वो उन्हें धमकी दे रहा है. चिट्ठी में ये भी लिखा गया है कि भोजवानी ने धमकी दी है कि वो राजनीतिक तौर पर भी बहुत ताकतवर है और उनके खिलाफ आपराधिक मामले भी दर्ज करा सकता है. सायरा ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मामले में दखल देने का अनुरोध किया है.
दिलीप कुमार की प्रॉपर्टी को लेकर विवाद, सायरा बानो ने मुख्यमंत्री से मदद मांगी
सायरा बानो की मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को चिट्ठी
दिलीप कुमार की प्रॉपर्टी को लेकर विवाद, सायरा बानो ने मुख्यमंत्री से मदद मांगी
सायरा बानो की मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को चिट्ठी

क्या है मामला

मुंबई के बांद्रा इलाके के पाली हिल में दिलीप कुमार की प्रॉपर्टी है, जिसे डेवलप करने के लिए उन्होंने प्रजीता डेवलपर्स के साथ 2006 में करार किया था. लेकिन 2008 तक जब डेवलपर्स ने काम शुरू नहीं किया, तो दिलीप कुमार और सायरा बानो ने करार रद्द कर दिया और बंगले और प्रॉपर्टी सौंपने की मांग कर दी.

ये भी पढ़ें- दिलीप कुमार का पसंदीदा एक्टर

पूरी प्रॉपर्टी करीब 2400 स्‍क्‍वायर गज की है. लेकिन जब प्रजीत बिल्डर ने प्रॉपर्टी सौंपने से इनकार कर दिया, तो मामला कोर्ट में चला गया. 11 साल चली सुनवाई के बाद इस साल सितंबर में सुप्रीम कोर्ट ने दिलीप और सायरा के पक्ष में फैसला दिया. दिलीप कुमार ने ये प्रॉपर्टी 1953 में एक लाख 40 हजार रुपये में खरीदी थी.

दिलीप कुमार की प्रॉपर्टी मुंबई के बांद्रा के पाली हिल इलाके में है और प्रॉपर्टी के दाम के लिहाज से ये महानगर के सबसे महंगे इलाकों में एक है. बॉलीवुड के कई मशहूर एक्टर इसी इलाके में रहते हैं. खास तौर पर कपूर खानदान का बंगला यहां है. इसके अलावा ऋषि कपूर और रणबीर कपूर, संजय दत्त पाली हिल में ही रहते हैं.

ये भी पढ़ें- दिलीप कुमार को देने होंगे 20 करोड़ रुपए

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×