त्रिपुरा में एक नाबालिग किशोरी से करीब डेढ़ महीने तक दुष्कर्म करने के बाद एक युवक और उसकी मां ने उसे जिंदा जला दिया. बताया जाता है कि युवक ने किशोरी से शादी के नाम पर दहेज भी लिया था.
आरोपी गिरफ्तार
यहां के सरकारी अस्पताल गोविंद वल्लभ पंत मेडिकल कॉलेज में नाबालिग की मौत के बाद शनिवार को पुलिस ने आरोपी अजॉय रुद्र पॉल (25) और उसकी मां अनिमा रुद्र पॉल (59) को गिरफ्तार कर लिया.
पीड़िता के पिता के बयान का हवाला देते हुए पुलिस ने कहा कि अजॉय ने उनकी बेटी को 28 अक्टूबर को खोवाई जिले के कल्याणपुर स्थित घर से अगवा कर दक्षिणी त्रिपुरा स्थित शांतिर बाजार में अपने घर ले गया था. पुलिस ने कहा,
“अजॉय ने लड़की से दुष्कर्म करने के बाद उससे शादी करने के लिए पांच लाख रुपये दहेज के तौर पर मांगे थे. पीड़िता के परिवार के दबाव के चलते अजॉय ने शुक्रवार को दहेज की पहली किश्त मिलने के बाद उससे 11 दिसंबर को शादी करने के लिए हामी भर दी. लेकिन अजॉय और उसकी मां के बीच दहेज को लेकर बहस हो गई और उसके बाद पीड़िता पर केरोसिन डालकर उसे आग लगा दिया गया.”
पीड़िता के गुस्साए परिवार और पड़ोसियों ने अस्पताल में उसकी मौत होने के बाद अजॉय और उसकी मां को अस्पताल में घेर लिया.
पुलिस ने कहा, "हम घटना की जांच कर रहे हैं. पीड़िता की मौत से पहले उसका बयान दर्ज कर लिया गया था."
पीड़िता के पड़ोसियों के मुताबिक, अजॉय के एक रिश्तेदार की शादी पीड़िता के परिवार के यहां हुई थी. इसके बाद से ही दोनों एक दूसरे को जानते थे.
(इनपुट: IANS)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)