ADVERTISEMENTREMOVE AD

Udaipur Murder: सीएम अशोक गहलोत ने की PM मोदी से देश को संबोधित करने की अपील

उदयपुर में टेलर की हत्या कथित तौर पर नूपुर शर्मा के पक्ष में बयान देने पर हुई है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उदयपुर हत्या: सीएम अशोक गहलोत ने की PM मोदी से देश को संबोधित करने की अपील

उदयपुर में टेलर की हत्या के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से देश को संबोधित करने की अपील की है. सीएम अशोक गहलोत ने इस हत्याकांड पर टिप्पणी करते हुए कहा कि पूरे देश में तनाव का माहौल बन गया है. मैं बार-बार बोलता हूं, मोदी जी और अमित शाह जी को कि आप क्यों नहीं पूरे देश को संबोधित करें कि जो हालात बन गए हैं कुछ कारणों से गलियों में मोहल्लों में लोग ये समझ नहीं पा रहे हैं, कस्बों में जहा जिसकी आबादी कम संख्या में है, चाहे वो हिंदू हैं, मुस्लिम हैं, कोई बी हैं, वो ज्यादा चिंतित हैं. इतना आपस में डिस्टेंस हो गया, तनाव हो गया है, इसको समझने की आवश्यकता है, अगर हम लोग कोई बात बोलते हैं, अपील करते हैं, फर्क पड़ता है, प्रधानमंत्री बोलते हैं तब ज्यादा फर्क पड़ता है.

सीएम गहलोत ने कहा कि मेरा मानना है कि पीएम को ऐसे समय में आकर पूरे देश को संबोधित करना चाहिए, अपील करनी चाहिए कि हम किसी कीमत पर हिंसा को बर्दाश्त नहीं करेंगे और प्रेम-भाईचारे से रहो सब आपस के अंदर, ये कहने में क्या हर्ज है?

गहलोत ने कहा कि ये घटना उदयपुर की कोई मामूली घटना नहीं है, जिसे रूप में की गई है, वो कल्पना के बाहर है, कल्पना के बाहर है कि ऐसा भी कोई कर सकता है क्या व्यक्ति? जितनी निंदा करें उतनी कम है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

टेलर हत्या मामला: पूरे राजस्थान में इंटरनेट सेवा बंद- मुख्य सचिव

राजस्थान के मुख्य सचिव ने जानकारी दी है कि उदयपुर में टेलर की हत्या मामले में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पूरे राजस्थान में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है.

NIA की एक टीम उदयपुर के लिए रवाना- रिपोर्ट

उदयपुर हत्या के बाद एनडीटीवी के मुताबिक केंद्र सरकार ने NIA की एक टीम को वारदात स्थल यानी राजस्थान के उदयपुर के लिए रवाना कर दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

उदयपुर हत्या: प्रदेशभर में धारा 144 लागू, शांति की अपील

उदयपुर हत्या को लेकर प्रदेश की गहलोत सरकार ने सुरक्षा की ध्यान में रखते हुए पूरे राजस्थान में धारा 144 लागू कर दिया है. धारा 144 पूरे एक महीने के लिए लागू किया गया है. इस दौरान राजस्थान पुलिस ने लोगों से शांति बहाली की भी अपील की है. साथ ही साथ मीडिया और लोगों से वीडियो शेयर नहीं करने की अपील की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

उदयपुर हत्या के दोनों आरोपी गिरफ्तार

राजस्थान पुलिस ने उदयपुर हत्या के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि उदयपुर में युवक की हत्या के दोनों आरोपियों को राजसमंद से गिरफ्तार किया गया है. इस केस में अनुसंधान केस ऑफिसर स्कीम के तहत किया जाएगा और त्वरित अनुसंधान सुनिश्चित कर अपराधियों को न्यायालय कड़ी से कड़ी सजा दिलवाई जाएगी. मैं पुनः सभी से शान्ति बनाए रखने की अपील करता हूं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×