उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अमेठी (Amethi) में बेरहमी से एक नाबालिग लड़की की हत्या का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक, नाबालिग को जिंदा जला दिया गया, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई. पीड़ित पिता की तहरीर पर पांच नामजद और तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है.
क्या है पूरा मामला?
मामला अमेठी के शुकुल थाना क्षेत्र से महज कुछ दूर पर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के पास का है. जहां एक नाबालिग की दबंगों ने घर के अंदर घुसकर हत्या कर दी. वारदात के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक, दबंगों ने घर में घुसकर लड़की के शरीर पर ज्वलनशील पदार्थ डाला और आग लगा दी. घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए.
नाबालिग के पिता जितेंद्र शुक्ला गुरुवार (27 अक्टूबर) की शाम घर के बगल स्थित बैंक में थे. इसी बीच उनका भतीजा मौके पर पहुंचा और बताया कि मकान के दूसरे तल के कमरे में आग लगी है. भतीजे के बताते ही जितेंद्र घर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि उनकी 16 वर्षीय बेटी आग के लपटों में घिरी है और कई लोग घर के पीछे से कूदकर भाग रहे हैं.
आनन फानन में जितेंद्र अपनी बेटी को लेकर बाजार शुकुल सीएचसी पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मौके पर पहुंची कई थानों की फोर्स
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस के साथ आसपास के कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची. इसके बाद देर रात तक परिजनों और पुलिस में विवाद होता रहा. पिता की तहरीर पर बाजार शुकुल थाने में फैजान पुत्र हमीद, प्रिंस पल पुत्र राम प्रसाद, जावेद अहमद पुत्र जहीर अहमद, राम बहादुर यादव पुत्र रामबरन और गुफरान पुत्र हमीद के अलावा तीन अन्य के खिलाफ 302 और 147 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.
इस वारदात में धनेशा राजपूत गांव के ग्राम प्रधान राम बहादुर यादव को भी नामजद आरोपी बनाया गया है.
इस पूरे मामले पर एसएचओ अविनाश चौहान ने कहा कि आग लगने से एक युवती घायल हुई थी, परिवार वालों ने उसको इलाज के भर्ती करवाया था और उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. पिता की तहरीर पर पांच नामजद और तीन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आनी है. साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)