यूपी के बाराबंकी में रविदास जयंती के एक कार्यक्रम के दौरान हमले का आरोप है. भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि जिले के फतेहपुर क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कुछ दबंगों ने हमला कर दिया. हमले में भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष समेत कई कार्यकर्ताओं के जख्मी होने की भी बात सामने आई है. भीम आर्मी का कहना है कि दबंगों ने धारदार हथियार से हमला किया था, जातिसूचक शब्द भी कहे गए हैं.
मामले पर भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आजाद ने ट्विटर पर लिखा है -
कल शाम को बाराबंकी में हो रहे बुद्ध कथा कार्यक्रम में गुंडों ने भीम आर्मी जिलाध्यक्ष, सहित कई कार्यकर्ताओं पर धारदार हथियारों से जानलेवा हमला किया गया है.
5 आरोपी गिरफ्तार
पूरे मामले पर फतेहपुर क्षेत्र के सीओ का कहना है कि ये दो पक्षों के बीच की मारपीट है, जिसमें 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
दो पक्षों में मामूली बात को लेकर विवाद हुआ. पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए भेजा गया और 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. दोषियों के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट 147, 307 के तहत केस दर्ज किया गया है. कड़ी कार्रवाई की जा रही है.योगेंद्र कुमार, क्षेत्राधिकारी, फतेहपुर
इस बीच भीम आर्मी का कहना है कि अगर पुलिस इस मामले में लापरवाही बरतती है तो कार्यकर्ता आंदोलन के लिए तैयार हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)