ADVERTISEMENTREMOVE AD

UP की पहली महिला बार काउंसिल अध्यक्ष की हत्या,एडवोकेट ने मारी गोली

यूपी बार काउंसिल की अध्यक्ष दरवेश यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

यूपी बार काउंसिल की अध्यक्ष दरवेश यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. न्यू आगरा के दीवानी परिसर में हमलावर ने उन्हें एक के बाद एक तीन गोली मारी. आगरा की एडवोकेट दरवेश यादव यूपी बार काउंसिल की पहली महिला अध्यक्ष चुनी गईं थीं. अभी दो दिन पहले ही उन्हें बार काउंसिल का अध्यक्ष चुना गया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आगरा के एडीजी अजय आनंद ने बताया, “बार काउंसिल चैंबर में नवनिर्वाचित अध्यक्ष दरवेश यादव का स्वागत समारोह चल रहा था. उसी समय दरवेश के ही सहयोगी मनीष ने 3 गोली मारकर हत्या कर दी’’

BSP चीफ मायावती ने घटना पर जताया दुख

करीबी एडवोकेट ने गोली मारकर की हत्या

दरवेश बुधवार को आगरा पहुंचीं थीं जहां दीवानी परिसर में उनके स्वागत का कार्यक्रम चल रहा था. दरवेज यादव सीनियर एडवोकेट अरविंद कुमार मिश्रा के चैंबर में बैठी हुई थीं. चश्मदीदों का कहना है कि एडवोकेट मनीष शर्मा, दरवेश यादव के पास पहुंचे, उन्होंने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं, दरवेश वहीं गिर गईं. इसके बाद एडवोकेट मनीष शर्मा ने खुद को भी गोली मार ली. दरवेश यादव को गंभीर हालत में पुष्पांजलि हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. वहीं, एडवोकेट मनीष शर्मा भी अस्पताल में भर्ती हैं. दरवेश यादव को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

मनीष शर्मा को दरवेश यादव का करीबी एडवोकेट बताया जा रहा है. दरवेश यादव के फेसबुक पर भी उनकी कई तस्वीरें हत्या के आरोपी मनीष शर्मा के साथ देखी जा सकती हैं.

बार काउंसिल ने हत्या की निंदा की है, साथ ही राज्य सरकार से बार काउंसिल मेबर्स की सुरक्षा की मांग की है. बार काउंसिल ने दरवेश यादव के परिवार को 50 लाख के मुआवजे की भी मांग की है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×