ADVERTISEMENTREMOVE AD

बुलंदशहर: चोरी के शक में मुस्लिम युवक को पीटा, सिर मुंडवाया, 'जयश्रीराम' बुलवाया

UP Crime News: वारदात में शामिल तीनों आरोपियों पर FIR के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है, SHO को सस्पेंड कर दिया गया है.

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बुलंदशहर (Bulandshahr) के ककोड़ में 14 जून को मोबाइल चोरी के शक में स्थानीय दबंगों पर साहिल नाम के मुस्लिम युवक को पेड़ से बांधकर पीटने का आरोप लगा है. पीटने के अलावा दबंगों ने युवक को गंजा किया और जबरन जय श्री राम के नारे भी लगवाए. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पीड़ित मुस्लिम युवक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने उल्टे उसे ही जेल में बंद कर दिया है.

विवाद बढ़ने के बाद जहां SHO अमर सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है वहीं मारपीट के तीनों आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

क्या है पूरा मामला?

यह पूरा मामला यूपी के बुलंदशहर के थाना ककोड़ के वैर गांव का है. बुलंदशहर के सीनियर पुलिस अधीक्षक को लिखे गए पत्र में पीड़ित युवक साहिल की मां नूरबानो ने बताया कि 13 जून को दोपहर के वक्त गजेंद्र, सौरभ और धन्नी नाम के तीन युवक बाइक से आए और साहिल को जबरदस्ती उठा ले गए.

साहिल को युवकों ने पेड़ से बांधकर लात-घूसे और बेल्ट से पिटाई की और इसके बाद उसके सिर का बाल उतारकर गंजा कर दिया गया. इसके अलावा उससे यह कहते हुए जबरन 'जय श्रीराम' का नारा भी लगवाया गया कि नहीं बोलोगे तो जान से मार देंगे.
पुलिस अधीक्षक को लिखे गए पत्र में

साहिल की मां की तरफ से लिखे गए पत्र में बताया गया है कि युवकों ने साहिल का मोबाइल फोन और 1500 रूपए भी छीन लिए. उन लोगों ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालने की धमकी दी और कहा कि तुमको और तुम्हारे परिवार को जो करना है कर लो, तुम हमारा कुछ नहीं बिगाड़ पाओगे, हम यहां के दादा हैं और यहां हमारी हुकूमत चलती है. पुलिस में हमारी जान-पहचान है और हम बहुत जल्दी तेरे परिवार को यहां से भगा देंगे और जान से मार डालेंगे.

आरोपी गिरफ्तार, SHO सस्पेंड

बुलंदशहर एसएसपी श्लोक कुमार ने क्विंट हिंदी से बात करते हुए कहा कि वारदात में शामिल तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और एसएचओ अमर सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है. तीनों आरोपियों के खिलाफ बंधक बनाने के आरोप में 342, 295 ए, 153 ए और 505 के तहत एफआईआर हुई है.

एसएचओ को इसलिए सस्पेंड किया गया है क्योंकि पीड़ित साहिल का सिर मुंडा हुआ था, आरोपियों से कोई पूछताछ करने के बजाय आर्म्स एक्ट के तहत पीड़ित का ही चालान कर दिया गया.
एसएसपी श्लोक, बुलंदशहर

उन्होंने आगे बताया कि साहिल पर बीते दिनों के कुछ मुकदमे हैं, जिसमें आर्म्स एक्ट भी शामिल है, उसी के तहत उसका चालान कर दिया गया था.

"पेड़ से बांधा, बेल्ट से मारा"

पीड़ित साहिल के पिता शकील ने कहा कि मेरा लड़का काम करने गया हुआ और खाना खाने के लिए घर आ रहा था, तभी कुछ लोगों ने उसे ले जाकर पेड़ से बांधे और उसका बेल्ट निकालकर उसे मारा.

"आओ फैसला कर लो, वर्ना रहने नहीं देंगे"

साहित के पिता कहते हैं कि कोई हमारी फरियाद नहीं सुन रहा है. हम थाने गए तो हमारी कोई सुनवाई नहीं हुई, हमारे लड़के को उठाकर जेल में डाल दिया गया है.

अब हम पर दबाव बनाया जा रहा है कि आ जाओ फैसला कर लो, नहीं तो तुमको यहां रहने नहीं देंगे, तुम्हारी गर्मी निकाल देंगे. हमें इंसाफ चाहिए.
शकील, साहिल के पिता

"हथियार लेकर पीछा कर रहे"

साहिल की मां नूर बानो कहती हैं कि मेरा बेटा पुताई करता है, वो खाना खाने आ रहा था, तभी वैर अड्डे पर तीन लोगों ने उसे पकड़ लिया. हमने तीनों के नाम बताए हैं. हमें इस बात का पता दूसरे दिन लगा और जब हम थाने गए तो हमें धमकाया गया और हमारे ही लड़के को जेल भेज दिया गया.

ये बहुत दबंग लोग हैं, हमें मारने पीटने की धमकी देते हैं. सुबह से हमारे घर पर तीन बार चढ़ाई कर चुके हैं. अब भी हथियार लेकर हमारा पीछा कर रहे हैं और हमें फोन करके बोल रहे हैं कि घर तो लौटकर आओगे. हम डर के मारे यहां से भी भागने को तैयार हैं.
साहिल की मां

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×