ADVERTISEMENTREMOVE AD

फिरोजाबाद: छेड़खानी के विरोध पर हत्या केस में नया मोड़,पिता अरेस्ट

पहले सामने आया था कि कुछ युवकों ने घर में घुसकर लड़की को गोली मार दी थी.

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

फिरोजाबाद में 12वीं कक्षा की छात्रा की मौत मामले में अब एक नया मोड़ आया है. पुलिस ने खुलासा किया है कि लड़की की हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि उसके पिता ने ही की है. इससे पहले, पिता की शिकायत पर पुलिस ने तीन लोगों को हत्या के आरोप में हिरासत में लिया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

24 अक्टूबर की रात फिरोजाबाद के थाना रसूलपुर के प्रेम नगर में आधी रात को 16 साल की लड़की की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

पहले सामने आया था कि कुछ युवकों ने घर में घुसकर लड़की को गोली मार दी, लेकिन अब पुलिस के खुलासे से पूरा मामला बदल गया है.

पुलिस के मुताबिक, बेटी की एक लड़के से दोस्ती को लेकर पिता नाराज था. इसलिए पिता ने बेटी को मौत के घाट उतार दिया. आरोपी पिता ने भी गुनाह कबूल कर लिया है. पिता के पास से तमंचा कारतूस भी बरामद किया गया है.

कैसे यहां तक पहुंचा मामला?

शुक्रवार रात लगभग 12 बजे बैटरी स्क्रैप कारोबारी अजय खटीक की बेटी ईशु चक की घर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. ईशु 12वीं की छात्रा थी और गोली उसके सिर में मारी गई थी. अजय खटीक ने बैटरी स्क्रैप कारोबारी 25 वर्षीय मनीष चौधरी, सोपाली यादव, गौरव चक व अन्य तीन चार के खिलाफ छेड़छाड़ के बाद घर मे घुसकर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था.

पुलिस ने शुक्रवार देर रात मनीष को हिरासत में ले लिया था. वह घटना में शामिल होने से लगातार इंकार कर रहा था. वहीं सोपाली और गौरव को शनिवार रात हिरासत में लिया.

पिता के बयानों से पुलिस को उनपर शक हुआ. शक गहराने के बाद पुलिस ने आज पिता को गिरफ्तार किया, जिसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×