ADVERTISEMENTREMOVE AD

गाजियाबाद: पार्किंग को लेकर बहस, रिटायर्ड पुलिसकर्मी के बेटे की पीट पीटकर हत्या

इस वारदात को बीच सड़क पर अंजाम दिया गया और युवक को कोई बचाने तक नहीं आया.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गाजियाबाद (Ghaziabad) में वरुण नाम के युवक की सड़क पर पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. हमलावरों ने उसे बुरी तरह पीटा और फिर ईंट से हमला किया. इस वारदात को बीच सड़क पर अंजाम दिया गया और पीटे जा रहे युवक को कोई बचाने तक नहीं आया. घायल व्यक्ति को जब तक अस्पताल पहुंचाया गया,उसकी मौत हो चुकी थी. मृतक, दिल्ली पुलिस के रिटायर दरोगा का बेटा था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पार्किंग को लेकर हुआ विवाद?

मृतक वरुण गांव जावली का रहने वाला था. मिली जानकारी में पता चला है कि दोनों पक्षों की गाड़ियां होटल के बाहर आकर रुकी थीं. पार्किंग को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ और फिर मारपीट शुरू हो गई.

बता दें कि इस हत्याकांड से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वरुण सड़क पर पड़ा हुआ है और दूसरा व्यक्ति उस पर ईंटों से हमला कर रहा है. ये वीडियो वहां से गुजर रहे एक कार सवार व्यक्ति ने बनाया, जो अब सामने आया.

आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पांच टीमें बनीं

SP सिटी ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि टीला मोड़ थाना क्षेत्र में लोनी रोड पर मंगलवार रात करीब 9 बजे पुलिस को इस बारे में सूचना प्राप्त हुई. पता चला कि ओप्स किचन के सामने दो पक्षों में विवाद हो गया. इसमें एक पक्ष के 35 वर्षीय वरुण को पीटा गया और अस्पताल में उसकी मौत हो गई. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पांच पुलिस टीमें गठित की गई हैं.'

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×