उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सहारनपुर (Saharanpur) में एक बंजारा परिवार से ताल्लुक रखने वाली 22 वर्षीय समीना इस महीने की शुरुआत में अपनी बहन सानिया की शादी में शामिल हुई थी. सानिया को यह नहीं पता था कि 15 दिन बाद, समीना को उसके ससुराल वालों द्वारा कथित तौर पर पीट-पीटकर मार डाला जाएगा. समीना की बड़ी बहन सानिया की 4 जून को शाहरुख से शादी हुई. इसके बाद दोनों, शाहरुख की बहन हिना और उसके पति रमेश के साथ गाजियाबाद (Ghaziabad) के सिद्धार्थ विहार में रहने लगे.
19 जून को हिना और रमेश ने अपने बेटे शेखू का जन्मदिन मनाने के लिए सानिया के पूरे परिवार को सहारनपुर से गाजियाबाद बुलाया. समीना और सानिया की चचेरी बहन मणि सोमवार को गाजियाबाद पहुंचे, जो इस बात से अनजान थे कि 24 घंटे से भी कम समय में उनकी पूरी जिंदगी खत्म हो जाएगी.
20 और 21 जून की आधी रात को रमेश, हिना और 6 अन्य लोगों ने कथित तौर पर चोरी के आरोप में समीना की पीट-पीटकर हत्या कर दी.
सानिया की शिकायत के आधार पर गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 34, 147, 302 , 201 और 323 के तहत FIR दर्ज की गई.
एक बर्थडे पार्टी, एक कंगन और एक अंगूठी
19 जून को बर्थडे पार्टी में शामिल होने के बाद सानिया का परिवार सहारनपुर के लिए रवाना हो गया था. हालांकि, 20 जून को जब रमेश और हिना ने कथित तौर पर अपने सोने के कंगन और अंगूठी को गायब पाया, तो उन्हें तुरंत सानिया पर संदेह हुआ, जो उनके परिवार की सबसे नई सदस्य थी.
पुलिस अधिकारियों ने द क्विंट को बताया कि उन्होंने समीना से तब तक पूछताछ की और तब तक उस पर हमला किया जब तक उसने खुद को बचाने के लिए अपनी बहन का नाम नहीं बता दिया.
ग्रामीण गाजियाबाद के पुलिस उपायुक्त रवि कुमार ने गुरुवार को कहा कि
सानिया ने अपने ससुराल वालों को बताया कि शायद समीना ने चोरी की है क्योंकि उसने पार्टी के दिन समीना को ऊपर जाते देखा था.
जब शक समीना पर गया तो रमेश और हिना ने समीना को फोन किया और दावा किया कि उसकी बहन सानिया और जीजा शाहरुख का एक्सीडेंट हो गया है और उन्हें तुरंत गाजियाबाद लौट आना चाहिए.
'कठोर वस्तुओं से पीट-पीटकर हत्या'
जब समीना और उसका चचेरा भाई मणि अपने ड्राइवर राजवीर के साथ 20 जून की देर रात गाजियाबाद लौटे, तो आठ आरोपियों- रमेश, उसकी पत्नी हिना, हिना की बहन रुखसार, उसके पति नौशाद और अन्य रिश्तेदार हिमांशु, माजिद, ईशान उर्फ जीशान और एक नाबालिग के द्वारा पूछताछ की गई और उनकी पिटाई की गई.
डीसीपी रवि कुमार ने दावा किया कि समीना को लकड़ी की छड़ी से मारा गया था और ऐसा लगता है कि चोटें कठोर और कुंद वस्तुओं के मारने से लगी हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें घटना स्थल पर लकड़ी की छड़ी और समीना के खून से सने कपड़े भी मिले.
समीना की हत्या करने के बाद, हिना की बहन रुखसार ने कथित तौर पर उसके खून से सने कपड़े उतार दिए और उसे दूसरे कपड़े पहना दिया.
हालांकि, पुलिस अधिकारियों ने गुरुवार को मीडियाकर्मियों को बताया कि अब तक कोई गहना नहीं मिला है. उन्होंने कहा कि यह अभी भी स्थापित नहीं हुआ है कि पहले कोई आभूषण चोरी हुआ था या नहीं.
सानिया ने एफआईआर में आरोप लगाया है कि
20 जून को रमेश और हिना को पता चला कि उनकी अलमारी से आभूषण गायब हैं. संदेह के तहत, आरोपियों ने मेरी बहन समीना को रात 8 बजे से अगली सुबह 3 बजे तक पीट-पीट कर मार डाला. समीना का शव रमेश के घर की ऊपरी मंजिल पर पड़ा है, मेरे शरीर पर भी चोट के निशान हैं. मेरी बहन की हत्या करने के बाद रुखसार ने अपने कपड़े बदले. मेरे चाचा की बेटी मणि को भी (आरोपी ने) मारा और उसे चोटें आई हैं, साथ ही ड्राइवर राजवीर को भी चोटें आई हैं.
गाजियाबाद पुलिस को 21 जून की सुबह 9 बजे पड़ोसियों से रमेश और हिना के घर से 'शोर' आने के बारे में फोन आया. वहां पहुंचने पर पुलिस ने समीना को मरा हुआ पाया और सानिया के आरोपों के आधार पर शिकायत दर्ज की.
सभी आठ आरोपी सहारनपुर भाग गए. यहीं पर उन्हें 21 जून को गाजियाबाद पुलिस ने गिरफ्तार भी किया था.
सानिया की शिकायत के आधार पर, एफआईआर में बताया गया है कि सानिया, मणि और उनके ड्राइवर राजवीर के शरीर पर भी चोट के निशान थे. उन सभी का मेडिकल टेस्ट हो चुका है.
डीसीपी कुमार ने बताया कि मीडिया रिपोर्टों में जो आरोप लगाया जा रहा है, उसके विपरीत, जब कथित हत्या हो रही थी तब कोई डीजे नहीं बज रहा था. उन्होंने कहा कि हत्या का कोई सांप्रदायिक मकसद भी नहीं है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)