उत्तर प्रदेश में महोबा जिले के थाना महोबकंठ के प्रभारी निरीक्षक (इंस्पेक्टर) को एक बुजुर्ग से अपना पैर दबवाना महंगा पड़ गया है. पैर दबवाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. मामले को बढ़ता देख पुलिस अधीक्षक ने प्रभारी निरीक्षक को लाइन हाजिर कर दिया है. पुलिस अधीक्षक स्वामीनाथ ने सोमवार को बताया,
दो दिन से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें महोबकंठ थाने के प्रभारी निरीक्षक विपिन प्रकाश सिंह अपने कमरे में एक बुजुर्ग व्यक्ति से पैर दबवा रहे हैं और खुद मोबाइल फोन पर व्यस्त हैं.
जांच सीओ को सौंपी गई
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि लाइन हाजिर करने बाद इस मामले की जांच कुलपहाड़ के सीओ अवध सिंह को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है. आरोपी इंस्पेक्टर ने
अपनी सफाई में कहा कि उनके पैर की नश चढ़ गई थी. इसी के इलाज के लिए राजवैद्य को बुलाया था, जो अपनी तरकीब से नश ठीक कर रहा है. बुजुर्ग से पैर दबवाने जैसे आरोप निराधार हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)