उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के उन्नाव (Unnao) में एक पत्रकार को अज्ञात हमलावारों ने गोली मार दी. गंभीर हालत में पत्रकार को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से डॉक्टर ने कानपुर के हैलट हॉस्पिटल रेफर कर दिया. पत्रकार को गोली मारने की सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस जांच में जुट गयी है. फॉरेंसिक टीम, डाग स्क्वायड की मदद से घटना स्थल की जांच कर रही है.
क्या है पूरा मामला ?
पत्रकार मनू अवस्थी ने कुछ दिन पहले ही एसपी से मिलकर खुद की जान को खतरा होने की तहरीर दी थी. पीड़ित पत्रकार ने तहरीर में कहा था, "BJP नेता विनय सिंह के घर पर फायरिंग की खबर अपने यूट्यूब चैनल पर दिखने के बाद से उनका अज्ञात वाहनों से पीछा किया जा रहा हैं और धमकी मिल रहीं हैं. अगर उनपर कोई हमला होता हैं तो उसके जिम्मेदार अंशु गुप्ता, फहाद सिद्दीकी, दीपक सिंह होंगे." अपनी तहरीर में पत्रकार मनू अवस्थी ने इन लोगों से अपनी जान का खतरा बताया था. जिसमें पुलिस कार्रवाई चलने की बात समाने आयी है.
पूरा मामला उन्नाव सदर कोतवाली क्षेत्र के शराब मील के पास का है, जहां देर शाम पत्रकार मनू अवस्थी को अज्ञात हमलावारों ने गोली मार दी. घायल अवस्था में पत्रकार को उनके साथी जिला अस्पताल इलाज के लिए लेकर गए, जहां से डाक्टरों ने पत्रकार की गंभीर हालत को देखते हुए कानपुर के हैलट हॉस्पिटल में रेफर कर दिया.
पुलिस जांच में जुटी
पुलिस ने बताया कि पत्रकर मनु अवस्थी के दाहिने हाथ में गोली मारी गयी है. घटना स्थल से पुलिस को एक जिन्दा कारतूस और एक कारतूस का खोखा मिला है. फॉरेंसिक और डॉग स्क्वायड मामले की जांच में जुटी है.
अपर पुलिस अधीक्षक ने मौके का जायजा लेते हुए कहा कि...
"पत्रकार मनू अवस्थी की गोली मारी गयी है. उनका कानपुर के हैलट हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. हमने परिवार वालों से तहरीर मांगी है. तहरीर मिलते ही हम FIR दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे."
अखिलेश यादव ने विधायक पर लगाया था आरोप
अखिलेश यादव ने भी मीडिया से बातचीत में उन्नाव के विधायक द्वारा मनू अवस्थी को परेशान करने की बात कही थी. उन्होंने कहा था कि, "उन्नाव का जो हमारा पत्रकार साथी है, मनू अवस्थी को वहां का विधायक परेशान कर रहा है."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)