ADVERTISEMENTREMOVE AD

UP Crime: हत्या के आरोपी को पकड़ने गई बाराबंकी पुलिस पर ही लगा हत्या का आरोप

UP Crime News: मृतक के पड़ोसी ने कहा कि, "पुलिस ने राजेश को पीट पीट कर मार डाला."

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की बाराबंकी (Barabanki) पुलिस पर हत्या का आरोप लगा है. दरअसल, राजेश नाम के एक शख्स की मौत हुई है जिसमें मृतक पक्ष के लोगों ने कहा कि, पुलिस ने राजेश को काफी मारा जिसके बाद उसकी मौत हो गई. वहीं पुलिस का कहना है कि राजेश की नाली में गिरने के बाद सांस फुलने से मौत हुई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या है पूरा मामला?

मामला अमेठी जिले का है. जहां बाराबंकी की सुबेहा थाना पुलिस हत्या मामले में फरार चल रहे आरोपी राजेश को पकड़ने गई थी. बाराबंकी नॉर्थ के एएसपी आशुतोष मिश्र के मुताबिक, अप्रैल महीने में आपसी विवाद में एक शख्स की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में राजेश पर भी हत्या का आरोप लगा था. वारदात के बाद से वह फरार चल रहा था और अमेठी के कमरौली इलाके की पलिया पश्चिम गांव में अपने ससुराल में छुपा हुआ था. इस बात की जानकारी पर पुलिस उसे पकड़ने के लिए पहुंची.

पड़ोसी ने पुलिस पर लगाया मारपीट का आरोप

आरोपी राजेश के ससुराल के एक शख्स ने पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाया है. अनिल कुमार ने बताया कि, "मेरे घर के बगल का मामला था. पुलिस ने सुबह 6 बजे छापा मारा था. घर से बाहर निकल कर देखा तो पुलिसवाले उसे (राजेश) दौड़ा-दौड़ा कर मार रहे थे. नाली में भी गिराकर मारा. उसके बाद उसे उठाकर अस्पताल ले गए. जहां उसकी मौत हो गई."

पुलिस ने क्या दलील दी?

वहीं पुलिस ने हत्या के आरोपों को खारिज किया है. बाराबंकी नॉर्थ के एएसपी आशुतोष मिश्र ने बताया कि, "जब आरोपी राजेश ने पुलिस को देखा तो वहां से वो भागने लगा. जिसमें वो गिर गया. पुलिस और उसके साले जब मौके पर पहुंचे तो वो बेहोश था. उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया."

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इस मामले में आरोपी राजेश के साले से तहरीर लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×