ADVERTISEMENTREMOVE AD

कैब चालक की हत्या, पुलिस बोली-जय श्रीराम बुलवाने की नहीं हुई कोशिश

मृतक के बेटे का कहना है कि मृत्यु से कुछ मिनट पहले आफताब ने अपने बेटे को कॉल की थी जिसे बेटे ने रिकॉर्ड कर लिया था.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बुलंदशहर से दिल्ली आते 45 साल के एक कैब ड्राइवर की हत्या कर दी गई. कैब ड्राइवर के परिवार का आरोप है कि बुलंदशहर से दिल्ली जाते वक्त रास्ते में कुछ लोगों ने जबरन जय श्री राम के नारे लगाने को कहा, जब कैब ड्राइवर ने ऐसा नहीं किया तो उन्हें पीटा गया जिससे उनकी मौत हो गई. हालांकि नोएडा पुलिस जय श्री राम का नारा लगाने वाली बात से इनकार कर रही है और इसे आपराधिक इरादे से की गई हत्या बता रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

उत्तर प्रदेश के बादलपुर थाना के एसएचओ ने बताया कि आफताब नाम का एक कैब ड्राइवर बुलंदशहर से दिल्ली आ रहा था, 6 सितंबर की रात धूम मानिकपुर इलाके में मोहन स्वरूप अस्पताल के पास हमें गाड़ी मिली, जिसमें घायल हालत में कैब ड्राइवर आफताब था, उसे अस्पताल ले जाया गया. जहां उसकी मौत हो गई. जहां तक जय श्री राम का नारा लगाने की बात है तो वो सही नहीं है.

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, मृतक के बेटे का कहना है कि मृत्यु से कुछ मिनट पहले आफताब ने अपने बेटे को कॉल की थी. जिसे बेटे ने रिकॉर्ड कर लिया था. इस कॉल में आरोपियों को मृतक आफताब पर जय श्री राम बोलने के लिए दबाव बनाते हुए सुना जा सकता है.

0

पुलिस के दावे अलग

क्विंट से बात करते हुए एसीपी जोन 2 नोएडा राजीव कुमार ने बताया कि इस मामले में हमें अपराधियों को पकड़ने के करीब पहुंच चुके हैं, जल्द ही दोनों को गिरफ्तार भी कर लेंगे. साथ ही इस मामले 302 और लूटपाट की धाराएं भी लगाई गई हैं.

ये मामला साफ है, क्रिमिनल लोगों का गैंग है जो लोगों को लूटते हैं. हमें दिल्ली से सूचना मिली थी, जिसके बाद हम लोगों ने तुरंत एक्शन लिया. गाड़ी में दो लोग लिफ्ट लेकर बैठे थे, रास्ते में दोनों शराब की बात कर रहे थे. हमनें मृतक के बेटे द्वारा दी गई ऑडियो क्लिपिंग सुनी है. इसमें जो दो लोग बात कर रहे हैं वो आफताब से नहीं, बल्कि गाड़ी रुकने पर किसी और से ‘जय श्री राम बोलना’ कह रहे हैं. 

एसीपी राजीव बताते हैं कि मृतक के बेटे ने 41 मिनट की कॉल रिकॉर्ड दी है, जिसमें कहीं भी मृतक से जय श्री राम बोलने की बात सामने नहीं आई है. साथ ही अपराधी मृतक का पर्स, एटीएम, कुछ रुपए और मोबाइल लेकर फरार हुए हैं. पुलिस के मुताबिक इस मामले में कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बेटे ने इंसाफ की लगाई गुहार

मृतक आफताब के बेटे सारिब ने पत्रकारों को बताया, “मेरे पापा एक पर्सनल क्लाइंट को लेकर गुड़गांव से बुलंदशहर गए थे. जब वह उन्हें ड्रॉप करके वापस आ रहे थे, तो दो-तीन लोग आगे तक छोड़ने की बात कहकर जबरदस्ती गाड़ी में बैठ गए. जब पापा को कुछ शक हुआ तो उन्होंने मुझे फोन किया और फोन ऑन करके अपनी जेब में रख लिया. जिसके बाद मैंने ऑडियो रिकॉर्ड किया.”

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक सारिब बताते हैं कि 8 बजकर 39 मिनट पर आरोपी, जय श्री राम बोलने को कहते हैं, फिर “भाई तू जय श्री राम बोल” कहते हुए हंसने लगते हैं. दूसरे व्यक्ति की आवाज साफ नहीं सुनाई देती है.

परिवार के मुताबिक, फोन की बैटरी 15 मिनट बाद डाउन हो जाती है, जिसके बाद सारिब दिल्ली में स्थानीय पुलिस से संपर्क करता है. फिर पता चलता है कि घटना उत्तर प्रदेश के गौतम बौद्ध नगर इलाके की है. ग्रेटर नोएडा पुलिस को बाद में कैब का पता चल जाता है, जिसमें आफताब जख्मी हालत में गाड़ी में ही बेहोश पड़ा रहता है. आफताब को पास के ही मोहन स्वरूप अस्पताल ले जाया जाता है, जहां डॉक्टर उसे मृत घोषित कर देते हैं. आफताब के तीन बच्चे और पत्नी हैं जो दिल्ली के मयूर विहार इलाके में रहते हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×