उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में मंगलवार रात अज्ञात हमलावरों ने रागिनी गायिका सुषमा की गोली मारकर हत्या कर दी. जानकारी के मुताबिक, रागिनी गायिका मूलरूप से बुलंदशहर के जहांगीरपुर थाना क्षेत्र के नेकपुर गांव की रहने वाली थी, लेकिन फिलहाल वह ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 थाना क्षेत्र स्थित मित्रा सोसायटी में रह रही थी.
गौतम बुद्धनगर के एसएसपी वैभव कृष्ण ने बताया कि 25 वर्षीय सुषमा को बाइक सवार दो अज्ञात हमलावरों ने गोलियां मारीं थीं. कैलाश अस्पताल में उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. उन्होंने बताया कि पुलिस टीम को हत्या से जुड़े कई सुराग हाथ लगे हैं, जल्द ही इस घटना के लिए जिम्मेदार लोगों को पकड़ लिया जाएगा.
पहले भी हो चुका था जानलेवा हमला
बताया जा रहा है कि रागिनी गायिका सुषमा पर पहले भी जानलेवा हमला हुआ था, जिसमें वह बच गई थीं. जानकारी के मुताबिक, सुषमा बीते 19 अगस्त को बुलंदशहर के थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के मेहसाणा गांव में जब एक कार्यक्रम में गाना गाने गईं हुई थीं, तब भी उन पर जानलेवा हमला हुआ था.
इस संबंध में थाना कोतवाली देहात जनपद बुलंदशहर में एक मामला भी दर्ज कराया गया था. पुलिस ने ये भी बताया कि वह मंगलवार को बुलंदशहर में पुलिस से एक मुकदमे के सिलसिले में मिलने गई थीं, जब वह बुलंदशहर से लौटकर आईं, तो थाना बीटा-2 क्षेत्र में मित्रा सोसायटी के पास उन पर हमला हुआ.
हमलावरों ने कार से उतरते ही मार दी गोली
रागिनी गायिका सुषमा ग्रेटर नोएडा की मित्रा सोसायटी में रह रही थीं. मंगलवार को वह बुलंदशहर गई थीं, रात लगभग साढ़े 8 बजे जैसे ही वह सोसायटी के बाहर कार से उतरीं तभी पहले से घात लगाए हमलावरों ने उन गोलियां चला दीं.
गोली पेट में लगते ही वह वहीं गिर गईं. गोली चलने की आवाज सुनकर लोग मौके पर जुटने लगे. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. सोसायटी के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से बदमाशों का पता लगाया जा रहा है.
तलाक के बाद लिव इन में रह रही थी सुषमा
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्ण ने बताया कि गायिका का चार साल पहले पति से तलाक हो गया था. फिलहाल, वह गजेंद्र भाटी नाम के शख्स के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी.
पुलिस के मुताबिक, गायिका का पूर्व पति से विवाद भी चल रहा था. बताया जा रहा है कि तलाक के बाद भी गायिका का पूर्व पति उसका अक्सर पीछा करता रहता था. गायिका ने इसकी शिकायत भी पुलिस से की थी.
चश्मदीद ने बताया- मदद के लिए कोई नहीं आया
वारदात के वक्त रागिनी गायिका सुषमा की कार खुर्जा के कलेना गांव निवासी सचिन चला रहा था. सचिन ने बताया सुषमा के अलावा कार में एक महिला कलाकार भी मौजूद थीं. जैसे ही वह सोसायटी के अंदर पहुंचे, तभी हमलावरों ने उन्हें तीन से चार गोलियां मार दीं. वारदात के वक्त हमलावर हेलमेट लगाए हुए थे, इस वजह से कोई उनका चेहरा नहीं देख पाया.
सचिन ने बताया कि वारदात के बाद कोई भी उनकी मदद को नहीं पहुंचा. इसके बाद उसने और कार में मौजूद दूसरी महिला कलाकार ने सुषमा को अस्पताल पहुंचाया.
बीजेपी में शामिल होने वाली थी रागिनी गायिका
सचिन ने बताया कि सुषमा बीजेपी में शामिल होने वाली थीं. उसने बताया कि बीजेपी कार्यालय में सदस्यता की बात होने के बाद सुषमा मंगलवार को वहां होल्डिंग आदि तैयार कराने की बात करने गई थीं. इस दौरान वह कोतवाली देहात में पुराने केस की प्रोग्रेस जानने भी पहुंची थीं.
परिजनों ने बताया कि गांव में जमीन को लेकर भी सुषमा का विवाद चल रहा था. इसके अलावा उसकी प्रसिद्धि की वजह से भी कुछ लोग उससे रंजिश मानने लगे थे. कई लोगों से विवाद होने और जान का खतरा होने की वजह से सुषमा राजनीति में अपनी पकड़ मजबूत करना चाहती थी.
बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव 2017 के दौरान सुषमा बीएसपी में थीं. इस दौरान वह चुनाव लड़ने की भी तैयारी कर रही थीं, हालांकि पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)