ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूपी: दूल्हे का आरोप, धोखे से मेरी शादी ट्रांसजेंडर से कराई गई- मुझे पीटा भी गया

इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के एटा में धोखे से शादी कराने का मामला सामने आया है. मामला जैथरा का है. एक युवक ने आरोप लगाया कि उसकी जानकारी के बिना उसकी शादी एक ट्रांसजेंडर (Transgender) से करा दी गई. शादी की अगली रात मामले का खुलासा हुआ. पीड़ित ने मामले की रिपोर्ट 15 नवंबर को एटा में दर्ज कराई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

यह है पूरा मामला? 

आरोप है कि 3 मई को पीड़ित युवक की शादी हुई. इस दौरान लड़की के घरवालों ने दुल्हन की पहचान के बारे में कुछ भी नहीं बताया. लड़के का परिवार बारात लेकर दिल्ली पहुंचे और हंसी-खुशी अगले दिन विदाई होने के बाद दुल्हन को लेकर घर पहुंचे.

दुल्हन के आने पर लड़के के घर पर शादी की बाकी रीति-रिवाज हुए. इसके बाद रात में खुलासा हुआ कि दूल्हे के साथ धोखा हुआ है. पत्नी ने संबंध बनाने से इंकार करते हुए खुद को ट्रांसजेंडर बताया.

पीड़ित ने यह भी आरोप लगाया है कि शादी के 5 दिन बाद आरोपी पत्नी, सास, साली, ससुर उसके आएं और जेवरात, रुपये लेकर भाग गए. जब पीड़ित ने जेवरात, रुपये मांगे तो आरोपियों ने हमला कर घायल कर दिया और जान से मारने की धमकी दी.

मई में शादी, लेकिन अब जाकर दर्ज कराया केस

शादी 3 मई को हुई थी, लेकिन पीड़ित परिवार ने 15 नवंबर को केस दर्ज कराया. इसकी वजह पूछने पर दूल्हे के घरवालों ने कहा, हमारा परिवार अवसाद में था. लोकलाज का डर था. इसलिए चुप थे. लेकिन बाद में वकील से बात की और मुकद्दमा दर्ज कराया. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×