ADVERTISEMENTREMOVE AD

RamNavami Violence: हावड़ा हिंसा का आरोपी बिहार से गिरफ्तार,पुलिस ले जाएगी बंगाल

Howrah Violence: सुमित पर आरोप है कि वह हावड़ा में फायरिंग और हथियार लहराने में शामिल था.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

हावड़ा (Howrah) में रामनवमी (Ramanavami) के जुलूस के दौरान फायरिंग में कथित तौर पर शामिल एक व्यक्ति को पश्चिम बंगाल पुलिस ने बिहार के मुंगेर जिले से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी सुमित साव हावड़ा के सलकिया का निवासी है. घटना के बाद से फरार चल रहे सुमित ने अपने रिश्तेदार के घर शरण ले रखी थी. सुमित पर आरोप है कि वह हावड़ा क्षेत्र के शिवपुर इलाके में फायरिंग और हथियार लहराने में शामिल था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दरअसल रामनवमी की शोभा यात्रा के दौरान पश्चिम बंगाल के हावड़ा में फायरिंग और पत्थरबाजी की गई थी. इस दौरान कई लोग घायल हो गए थे. इस फायरिंग और हथियार लहराने में मौजूद सुमित साव पुलिस की गिरफ्त में आ चुका है.

गिरफ्तार सुमित ने मुंगेर पुलिस को बताया कि दो दिन पहले वह मुंगेर आया था. बंगाल पुलिस ने बताया कि रामनवमी के दिन हावड़ा के शिवपुर में हुए दंगे में आरोपी युवक ने हवा में देशी कट्टा लहराते हुए फायरिंग की थी, लेकिन घटना में शामिल हथियार बरामद नहीं हुआ है.

मुंगेर पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है. आरोपी को पहले सदर अस्पताल में ले जाकर पहले उसका मेडिकल जांच कराया जाएगा, उसके बाद पश्चिम बंगाल की पुलिस उसे अपने साथ ले जाएगी.

मुंगेर जिले के कासिम बाजार थाना क्षेत्र के मकसपुर गांव में इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी के नेतृत्व में सात सदस्यीय टीम ने सोमवार रात छापेमारी की थी. जिसमें आरोपी की गिरफ्तारी के बाद अधिकारियों द्वारा उसे जिला अदालत मुंगेर में पेश किया और ट्रांजिट रिमांड पर लिया गया. आरोपी सुमित पर हावड़ा पुलिस स्टेशन में दंगा करने से संबंधित आईपीसी की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×