रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर उर्जित पटेल ने कहा है कि कैश की कमी से पैदा हुए हालातों को जल्दी ही सामान्य कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि नोटबंदी के बाद कैश को लेकर लोगों को समस्या का सामना करना पड़ा था. लेकिन अब हालात बहुत जल्द ही सामान्य हो जाएंगे.
ग्रामीण इलाकों में भी हालात सामान्य करने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं.उर्जित पटेल, आरबीआई गवर्नर
साथ ही पटेल ने कहा कि खातों में असामान्य नकदी जमा कराने वालों पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट और फाइनेंसियल इंटेलीजेंस यूनिट जैसी एजेंसियां नजर रख रही हैं.
इससे पहले पटेल ने वित्तीय मामलों पर संसद की स्टैंडिंग कमेटी को बताया था कि नोटबंदी के बाद से लेकर अबतक सिस्टम में 9.2 लाख रुपये की नई करेंसी पहुंच चुकी है.
बीते साल 8 नवंबर को पीएम मोदी ने कालेधन और भ्रष्टाचार पर लगाम कसने के लिए नोटबंदी का ऐलान किया था. इसके बाद 500 और 1000 रुपये के नोटों के रूप में सिस्टम में मौजूद 14.6 लाख करोड़ की राशि अमान्य हो गई थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)