ADVERTISEMENTREMOVE AD

चक्रवात गुलाब: ओडिशा-आंध्र प्रदेश के तट से टकराया तूफान, 2 मछुआरों की मौत

श्रीकाकुलम के कलेक्टर ने कहा कि अगले 2 घंटे इस तूफान के लिहाज से बहुत महत्वपूर्ण है.

Published
न्यूज
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) पर बना चक्रवाती तूफान गुलाब (Cyclone Gulab) ने ओडिशा और आंध्र प्रदेश के तट पर दस्तक दे दी है. चक्रवाती हवाएं आंध्र प्रदेश से कलिंगापटनम तक पहुंच चुकी हैं. आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम में छह मछुआरे तट की तरफ लौटने के दौरान समुद्र में गिर गए थे, जिसमें से दो की मौत हो गई है.

ओडिशा के गंजम जिले से लगभग 16,000 लोगों को रेस्क्यू करके सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
श्रीकाकुलम के कलेक्टर सुमित कुमार ने बताया कि अगले 2 घंटे इस तूफान के लिहाज से बहुत महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि 90/100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की उम्मीद है. एनडीआरएफ की दो और एसडीआरएस की चार टीमें मौके पर तैनात हैं. भारी बारिश के बाद बाढ़ की भी संभावना बनी हुई है. श्रीकाकुलम जिले में 19 मंडलों में बाढ़ का खतरा है.

आंध्र प्रदेश: 6 मछुआरे समुद्र में गिरे, 2 की मौत

आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम में छह मछुआरे तट की तरफ लौटने के दौरान समुद्र में गिर गए थे, जिसमें से दो की मौत हो गई है. न्यूज एजेंसी ANI ने Vajrapukotturu PS के सब इंस्पेक्टर के हवाले से बताया है कि इसमें से एक लापता है, और तीन मछुआरे सुरक्षित तट पर पहुंच गए हैं.

0

मौसम विभाग का अनुमान

मौसम विभाग ने अनुमान है कि तूफान अगले छह घंटों में डीप डिप्रेशन में कमजोर हो सकता है.

मौसम विभाग के महानिदेशक डॉ मृत्युंजय महापात्र ने कहा है कि अगले 3 दिनों के दौरान समुद्र में ऊंची लहरें उठेंगी और उड़ीसा, पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश में मछुआरों को 27 सितंबर तक बंगाल की खाड़ी के क्षेत्र में समुद्र में न जाने की सलाह दी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दक्षिण-मध्य रेलवे ने रद्द की 12 ट्रेनें

दक्षिण-मध्य रेलवे (एससीआर) ने आंध्रप्रदेश-ओडिशा तट को पार करने के बाद चक्रवाती तूफान 'गुलाब' के मद्देनजर 12 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है और कुछ अन्य ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट, डायवर्ट या रीशेड्यूल किया है.

ये 12 ट्रेन हैं- भुवनेश्वर-सिकंदराबाद, भुवनेश्वर-तिरुपति, तिरुपति-भुवनेश्वर, पुरी-चेन्नई सेंट्रल, चेन्नई सेंट्रल-पुरी, संबलपुर-एच.एस. नांदेड़, एचएस नांदेड़-संबलपुर, रायगडा-गुंटूर ट्रेनें, भुवनेश्वर-केएसआर बेंगलुरु सिटी, केएसआर बेंगलुरु सिटी-भुवनेश्वर, भुवनेश्वर-यशवंतपुर और यशवंतपुर-भुवनेश्वर.

इसके अलावा कई ट्रेनों को खड़गपुर-झारसुगुडा-बल्हारशाह के रास्ते डायवर्ट किया गया. हावड़ा-चेन्नई सेंट्रल, हावड़ा-यशवंतपुर, हावड़ा-वास्को-डि-गामा को भी खड़गपुर-झारसुगुड़ा-बल्हारशाह के रास्ते डायवर्ट किया गया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×