ADVERTISEMENTREMOVE AD

Cyrus Mistry Dies: कंट्रोल खोने पर कार की टक्कर, पुलिस ने बताया कैसे हुआ हादसा?

साइरस मिस्त्री के साथ कार में 4 लोग सवार थे, दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

साइरस मिस्त्री की मौत पर पुलिस का बयान सामने आया है. पालघर पुलिस ने बताया, साइरस मिस्त्री के मृत्यु के मामले में प्राथमिक अनुमान है कि कार चालक ने नियंत्रण खो दिया. साइरस मिस्त्री का पार्थिव शरीर कासा के एक सरकारी अस्पताल में है. पुलिस द्वारा प्रक्रिया के अनुसार एक दुर्घटना मृत्यु रिपोर्ट (ADR) दर्ज की जा रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

देवेंद्र फडणवीस ने दिए जांच के आदेश

टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री के निधन पर महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, हैरान और गहरा दुख दिया. डीजीपी से बात की और विस्तृत जांच के निर्देश दिए.

सूर्या नदी पर बने पुल में टकराई थी गाड़ी

पुलिस अधिकारी ने बतायाकिदुर्घटना अपराह्न लगभग 3.15 बजे हुई. मिस्त्री अहमदाबाद से मुंबई की ओर जा रहे थे. यह हादसा सूर्या नदी पर बने पुल पर हुआ. ऐसा लग रहा है कि यह एक दुर्घटना है. 54 साल के साइरस मिस्त्री के निधन पर शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने ट्वीट कर दुख जताया है.

बता दें, साइरस मिस्त्री अपनी मर्सिडीज कार में अहमदाबाद से मुंबई की यात्रा कर रहे थे. इस सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई,जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए. सभी घायलों को गुजरात के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×