ADVERTISEMENTREMOVE AD

डाबर का तेजपुर में स्वच्छता जागरूकता अभियान

डाबर का तेजपुर में स्वच्छता जागरूकता अभियान

Published
न्यूज
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
ADVERTISEMENTREMOVE AD

तेजपुर, 26 फरवरी (आईएएनएस)| आयुर्वेद कम्पनी डाबर इंडिया लि. ने असम में अपने सामुदायिक विकास कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए तेजपुर के छात्रों के लिए पेयजल, स्वच्छता एवं स्वास्थ्य संबंधित जागरूकता अभियान शुरू किया है। कंपनी ने सोमवार को एक बयान में कहा कि इस मुहिम के तहत डाबर ने तेजपुर स्थित दो सरकारी स्कूलों - देकिडोल प्राथमिक विद्यालय और सेसा पनबरी प्राथमिक विद्यालय में जागरूकता शिविर का आयोजन किया, जिसमें स्कूल प्राधिकारियों, शिक्षकों व छात्रों और उनके माता-पिता को स्वच्छ पेयजल एवं स्वास्थ्य संबंधित जानकारी प्रदान की गई।

इस मुहिम का उद्देश्य लोगों में स्वच्छता एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाकर व्यवहार में परिवर्तन लाना एवं सफाई को बढ़ावा देना है। यह विकास कार्य डाबर की सीएसआर आर्म (कॉरपोरेट सामाजिक जिम्मेदारी इकाई) जीवन्ति वेलफेयर व चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा किया गया।

डाबर इंडिया लिमिटेड के सीएसआर प्रमुख ए. सुधाकर ने कहा, स्वच्छता एवं स्वास्थ्य एक बेहतर जीवन और समाज के समग्र विकास को सुनिश्चित करने की कुंजी है। स्कूल के छात्रों के बीच इस पर जागरूकता बढ़ाने के लिए यह मुहिम शुरू की गई है। डाबर ने देकिडोल प्राथमिक विद्यालय में बुनियादी ढांचे में सुधार लाने के साथ तेजपुर के बच्चों के लिए सीखने के अनुभव में सुधार लाने की जिम्मेदारी ले रखी है। यह मुहिम इस बड़ी पहल का हिस्सा है।

सुधाकर ने कहा, स्वच्छता और स्वच्छता प्रथा सुरक्षित जल के संरक्षण और प्रचार से जुड़ी हुई है। हम बच्चों को उचित स्वच्छता और साबुन से हाथ धोने की आवश्यकता के बारे में भी शिक्षित करते हैं। बच्चों को खुले में कचरा फेंकने के खिलाफ शिक्षित करते हुए ग्रामीण स्कूलों में डस्टबिन भी वितरित किए जाएंगे। हम विद्यालयों में हाथ धोने के क्षेत्र और लड़कियों और लड़कों के लिए अलग शौचालय के निर्माण का भी समर्थन करेंगे।

उन्होंने बताया कि डाबर 1994 से सामुदायिक विकास कार्यो में शामिल रहा और पिछले तीन सालों से लगभग 3,000 घरों के शौचालयों के निर्माण में मदद की और 27 गांवों को खुले में शौच मुक्त किया।

(ये खबर सिंडिकेट फीड से ऑटो-पब्लिश की गई है. हेडलाइन को छोड़कर क्विंट हिंदी ने इस खबर में कोई बदलाव नहीं किया है.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×