ADVERTISEMENTREMOVE AD

कश्मीर हिमस्खलन में लापता 3 जवानों के शव बरामद, 2 की तलाश जारी

बांदीपोरा में एलओसी पर गुरेज सेक्टर से दो शव बरामद हुए है, जबकि कुपवाड़ा के नौगाम सेक्टर से एक शव बरामद किया गया है

Published
न्यूज
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

जम्मू एवं कश्मीर के बांदीपोरा और कुपवाड़ा जिलों से लापाता तीन जवानों के शव बरामद हुए हैं. रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि बांदीपोरा में नियंत्रण रेखा पर गुरेज सेक्टर से दो शव बरामद हुए है, जबकि कुपवाड़ा के नौगाम सेक्टर से एक शव बरामद किया गया है. रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने कहा, "दो और लापता जवानों के शवों की तलाश की जा रही है."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें कि जम्मू एवं कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास गुरेज सेक्टर में 12 दिसंबर को हुए हिमस्खलन के बाद तीन जवान लापता हो गए थे, जबकि दो जवान नौगाम सेक्टर में गहरी खाई में गिर गए थे. इस क्षेत्र में लगातार हो रही बर्फबारी से बचाव अभियान में बाधा आ रही थी.

सेना ने लापता सैनिकों की खोज के लिए हाई एल्टीट्यूड वारफेयर स्कूल (एचएडब्ल्यूएस) की विशेष प्रशिक्षित टीमों को तैनात किया है. एचएडब्ल्यूएस सेना का प्रशिक्षण संस्थान है जो बहुत ही ऊंचाई और बर्फ से घिरे क्षेत्रों में विशेष संचालन और खोज अभियान चलाती है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×