ADVERTISEMENTREMOVE AD

गुजरात: बाढ़ में जान गंवाने वालों की संख्या 83 हुई

गुजरात के अलावा राजस्थान, झारखंड, असम और प. बंगाल में भी जीवन अस्त व्यस्त है

Published
न्यूज
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

गुजरात बाढ़ में जान गंवाने वालों की संख्या 74 से बढ़कर 83 पहुंच गई है. मंगलवार को 9 मौतों की और पुष्टि की गई है.

इससे पहले मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया. उन्होंने मरने वाले के परिवार वालों को दो लाख और घायलों को 50 हजार रुपये के अनुदान की भी घोषणा की.

गुजरात के अलावा राजस्थान, झारखंड, असम और प. बंगाल में भी जीवन अस्त व्यस्त है
गुजरात के बनासकांठा में बाढ़ की स्थिति
फोटो: PTI

प्रधानमंत्री मोदी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का एरियल सर्वे किया. अभी तक बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में 36 हजार लोगों को हटाया जा चुका है. वहीं 1600 लोगों को आर्मी, इंडियन एयर फोर्स और नेशनल डिजास्टर टीम की मदद से बचाया गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

तेज बारिश और राजस्थान से आने वाले तेज पानी के चलते गुजरात में रेल और रोड़ ट्रांसपोर्ट प्रभावित हो रहा है. पालनपुर के पास रेलवे ट्रेक बह जाने से मुंबई से दिल्ली जाने वाली 20 से ज्यादा ट्रेनों की टाइमिंग गड़बड़ हुई. इनमें से 11 को रद्द कर दिया गया. वहीं 900 से ज्यादा बसों को भी रोड खराब हो जाने के चलते कैंसिल किया गया.

गुजरात के अलावा राजस्थान, झारखंड, असम और प. बंगाल में भी जीवन अस्त व्यस्त है
अहमदाबाद में पानी के भराव के बीच घर
फोटो: PTI

टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक रेलवे को हर दिन 5 करोड़ का नुकसान हो रहा है वहीं ट्रांसपोर्ट सेक्टर को करीब 6 करोड़ रूपये का घाटा हर दिन उठाना पड़ रहा है.

देश के दूसरे हिस्सों में भी अधिक बारिश के चलते बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. मंगलवार तक राजस्थान में बाढ़ के चलते करीब 12 लोगों की मौत हो चुकी थी. 500 लोगों को एजेंसियों ने बचाया था. वहीं ओडिशा, असम और झारखंड मे भी बाढ़ के चलते जनजीवन प्रभावित हो रहा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×