ADVERTISEMENTREMOVE AD

वकीलों ने दिल्ली सरकार की ऑड-ईवन प्लान से छूट मांगी

दिल्ली के वकीलों ने अरविंद केजरीवाल से अनुरोध किया कि उन्‍हें वाहनों के ऑड-ईवन वाले प्रतिबंध से दूर रखा जाए.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली के वकीलों ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अनुरोध किया कि उन्‍हें शहर में गाड़ि‍यों के ऑड-ईवन वाले प्रतिबंध से दूर रखा जाए.

जिला अदालत बार एसोसिएशन की समन्वय समिति ने केजरीवाल को लिखे पत्र में कहा है कि यातायात प्रतिबंध योजना में कई केस प्रभावित होंगे और इसके चलते अदालतों में वकील समय पर उपस्थित नहीं हो पाएंगे.

पत्र में कहा गया है, “छह अलग-अलग अदालतें, विभिन्न न्यायाधिकरण, न्यायिक मंच और आयोग, शहर के विभिन्न भागों में एक-दूसरे से काफी दूर स्थित हैं.”

आम लोग होंगे प्रभावित

वकीलों ने कहा है कि ऑड-ईवन फॉर्मूले के कारण कानून के भरोसे रहने वाले पर आम लोग काफी प्रभावित होंगे.

बढ़ते प्रदूषण के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने फैसला किया है कि पहली जनवरी से ऑड/ईवन पंजीकरण संख्या वाले वाहन एक दिन के अंतराल पर सड़कों पर चल सकेंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×