अयोध्या (Ayodhya) में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा (Ram Mandir Pran Pratishtha) समारोह के अवसर पर सोमवार, 22 जनवरी को नई दिल्ली (Delhi) में दो बड़े अस्पताल आधे दिन बंद रहेंगे. जारी हुए सर्कुलर के अनुसार अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) दोपहर 3:30 बजे तक और राम मनोहर लोहिया (RML) अस्पताल 2.30 बजे तक बंद रहेगा.
हालांकि इस अवधि के दौरान सभी जरूरी क्रिटिकल सेवाएं चालू रहेंगी.
AIIMS की ओर से 20 जनवरी को आए सर्कुलर के अनुसार:
"भारत सरकार ने सोमवार, 22 जनवरी, 2024 को दोपहर 2.30 बजे तक आधे दिन की छुट्टी की घोषणा की है ... क्योंकि पूरे भारत में अयोध्या में राम लला प्राण प्रतिष्ठा का जश्न मनाया जाएगा. सभी कर्मचारियों की जानकारी के लिए यह सूचित किया जाता है कि संस्थान 22.01.2024 को दोपहर 2.30 बजे तक दिन बंद रहेगा."
हालांकि, इसी में आगे कहा गया है कि इस अवधि के दौरान सभी जरूरी क्रिटिकल सेवाएं चालू रहेंगी.
वहीं दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल ने भी इसी तरह का एक सर्कुलर जारी किया है, जिसमें कहा गया है: "इस अस्पताल के सभी प्रशासनिक अनुभागों/विभागों, ओपीडी, लैब और आदि सेवाएं 22 जनवरी को दोपहर 2:30 बजे तक बंद रखने का निर्णय लिया गया है." वहीं ओपीडी और रजिस्ट्रेशन दोपहर 1.30 बजे खुलेंगे. वहीं आपातकालीन सेवाएं चालू रहेंगी.
केंद्र ने सोमवार, 22 जनवरी को देश भर के सभी केंद्रीय सरकारी कार्यालयों, केंद्रीय संस्थानों और केंद्रीय औद्योगिक प्रतिष्ठानों के लिए 'आधे दिन' की घोषणा की है. वहीं मध्य प्रदेश, गुजरात, उत्तराखंड समेत कई राज्यों में आधे दिन की छुट्टी घोषित की है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)