दिल्ली एयरपोर्ट पर मंगलवार को एक बड़ा हादसा होने से बच गया. बताया जा रहा है कि एक कार दिल्ली हवाई अड्डे पर IndiGo विमान के नीचे आ गई. हालांकि, उसके आगे वाले पहिए के साथ टकराने से बाल-बाल बच गई.
DGCA ने जानकारी दी है कि विमान को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. शराब पीने के मामले में भी कार ड्राइव का एनालाइजर परीक्षण किया गया, लेकिन वो निगेटिव पाया गया.
एविएशन रेगुलेटर के सूत्रों ने शुरुआती जांच का हवाला देते हुए कहा कि जिस कार के ड्राइवर ने आज इंडिगो के विमान के आगे वाले पहिये से टकराने से बचा, वह शायद अधिक काम और गलती से विमान के पास आ गया हो. उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं कभी-कभी हो जाती हैं. अच्छी बात ये रही कि इससे किसी को हानि नहीं पहुंची है.
यह घटना कैमरे में कैद हो गई. अधिकारियों ने जानकारी दी है कि DGCA इस घटना की जांच करेगा.
बताया जा रहा है कि IndiGo का यह विमान दिल्ली से पटना के लिए उड़ान भरने की तैयारी कर रहा था. इसी वक्त Go First की एक कार उसके आगे वाले पहिए से टकराते-टकराते बच गई. हालांकि, विमान अपने निर्धारित समयानुसार पटना के लिए रवाना हो गया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)