ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली: रिठाला मेट्रो के पास आज बुलडोजर चला, लोगों ने खुद ही हटा दिए सामान

नगर निकाय के अधिकारी वहां पहुंचे, लोगों ने अभियान का विरोध करने के बजाय, खुद ही सामान हटाने लगे।

Published
न्यूज
1 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD
नगर निकाय के अधिकारी वहां पहुंचे, लोगों ने अभियान का विरोध करने के बजाय, खुद ही सामान हटाने लगे।
नगर निकाय के अधिकारी वहां पहुंचे, लोगों ने अभियान का विरोध करने के बजाय, खुद ही सामान हटाने लगे।
नई दिल्ली, 17 मई (आईएएनएस)। नगर निगम ने तीन दिनों तक कोई कार्रवाई ना करने के बाद मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक बार फिर अतिक्रमणकारियों के खिलाफ अभियान चलाया।

ताजा रिपोटरें के अनुसार, वार्ड नंबर 28 (रिठाला मेट्रो स्टेशन से सेक्टर 24 ट्रैफिक सिग्नल तक) के क्षेत्र में अभियान चल रहा है।

जैसे ही नगर निकाय के अधिकारी वहां पहुंचे, लोगों ने अभियान का विरोध करने के बजाय, खुद ही सामान हटाने लगे।

उत्तरी दिल्ली नगर निगम के रोहिणी जोन के प्रशासनिक अधिकारी ने बुध विहार थाना सेक्टर 5 रोहिणी के एसएचओ को लिखे पत्र में महिला पुलिसकर्मियों सहित 50 पुलिस कर्मी मुहैया कराने का अनुरोध किया है, ताकि अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनी रहे।

इससे पहले नगर निकाय ने 400 पुलिसकर्मियों की मांग की थी, लेकिन उन्होंने कहा कि संबंधित क्षेत्र के फील्ड स्टाफ ने पहले ही अधिकतम अतिक्रमण हटा दिया है, इसलिए अब अभियान के लिए केवल 50 कर्मियों की आवश्यकता है।

--आईएएनएस

एचके/एसकेपी

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×