ADVERTISEMENTREMOVE AD

बुजुर्गों को फ्री में अयोध्या मंदिर का दर्शन कराएगी दिल्ली सरकार

नागरिकों की भलाई के लिए श्री राम की प्रेरणा से बनाए 10 सिद्धांत- केजरीवाल

Published
न्यूज
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में रामराज्य लागू करने करने की बात कही है. विधानसभा में सीएम केजरीवाल ने कहा कि वे भगवान श्री राम से प्रेरणा लेकर दिल्ली में रामराज्य की अवधारणा को लागू करने का प्रयास कर रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

श्रीराम की प्रेरणा से बनाएं 10 सिद्धांत- केजरीवाल

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का कहना है कि रामराज्य से प्रेरणा लेकर दिल्ली सरकार ने 10 सिद्धांत बनाए हैं.

  • सभी नागरिकों को भोजन
  • बिजली की व्यवस्था
  • पानी की व्यवस्था
  • बच्चों को अच्छी शिक्षा
  • बेहतर स्वास्थ्य की सुविधा
  • सभी नागरिकों को रोजगार
  • बेघरों को मकान
  • महिलाओं की सुरक्षा
  • बुजुर्गों का सम्मान
  • सभी को बराबरी का अधिकार

बुजुर्गों को कराएंगे अयोध्या के दर्शन

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, "अयोध्या में राम मंदिर बनने के बाद हमारी सरकार दिल्ली के सभी बुजुर्गों को एक बार फ्री में अयोध्या मंदिर का दर्शन कराएगी. पिछले 6 साल के अंदर दिल्ली में आई शिक्षा क्रांति ने भाजपा और कांग्रेस की जड़ें हिला दी हैं."

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, “पिछले 1 साल में पूरी दुनिया ने इस कोरोना महामारी का सामना किया और दिल्ली ने भी किया. इस कठिन समय के दौरान दिल्ली सरकार और दिल्ली के लोगों, संस्थाओं, सरकारों, प्रधानमंत्री, केंद्रीय गृह मंत्री और केंद्र सरकार ने, इन सबने सहयोग किया. बीजेपी के विधायकों ने भी बहुत सहयोग किया. इतनी बड़ी महामारी को कोई एक सरकार या एक आदमी ठीक नहीं कर सकता। इसमें सबसे ज्यादा काम डॉक्टरों ने किया.”

उन्होंने कहा कि “हम इस सदन में पूरे दिल से दिल्ली के लोगों और सभी डॉक्टरों, नर्सों, फ्रंटलाइन वर्कर और हेल्थ वर्कर समेत सभी का शुक्रिया अदा करते हैं. दिल्ली ने पूरी दुनिया को नई-नई पद्धतियां दी. दिल्ली ने पूरी दुनिया को प्लाज्मा थेरेपी दी, दिल्ली ने होम आइसोलेशन की पद्धति दुनिया को दी.”

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि, "मुझे इस बात का बहुत गर्व है कि आज पूरी दुनिया को हमारे देश के वैज्ञानिकों ने 2 वैक्सीन दी. मैं अपने देश के वैज्ञानिकों को इसके लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूं कि आज पूरी दुनिया हमारे वैज्ञानिकों की तरफ देख रही है. मैं समझता हूं कि जो कठिन दौर था, अब हम लोगों को उस दौर से मुक्ति मिलेगी."

अफवाहों से दूर रहें, वैक्सीन लगवाएं

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि “वैक्सीन को लेकर लोगों के मन में कुछ भ्रांतियां हैं. अभी तक बहुत से लोग वैक्सीन लगवा चुके हैं और वे सभी ठीक हैं.”

विधानसभा में वैक्सीन लगवाने की मांग पर सीएम ने कहा कि “हमारी शोभा तब बढ़ेगी, जब हम आम आदमी की तरह अस्पतालों में जाकर वैक्सीन लगवाएं. मैं खुद एक आम आदमी की तरह अस्पताल गया और वैक्सीन लगवाया. आप सभी लोग अस्पताल में जाकर वैक्सीन लगवाएं और अपने सोशल मीडिया पर खूब प्रचार करें, ताकि लोगों के मन में जो भ्रांतियां हैं, वो सब दूर हो जाएं.”

(इनपुट-IANS)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×