राजधानी दिल्ली में डेंगू के मामले खत्म होने का नाम नहीं ले रहे हैं. डेंगू के 285 नए मरीजों की पुष्टि हुई है, सोमवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, इस वर्ष डेंगू के अब तक कुल 9260 मामलें दर्ज किए गए हैं. दिल्ली नगर निगम द्वारा जारी की गई डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया की साप्ताहिक रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है.
हालांकि इस हफ्ते डेंगू से कोई मौत दर्ज नहीं की गई. अब तक कुल 15 मौतें हुई हैं. यदि पिछले कुछ वर्षो की बात करें तो 2016 और 2017 में डेंगू के कारण 10-10 मौतें हुई थीं. वहीं 2018, 2019 और 2020 में क्रमश: 4, 2 और 1 मौत हुई थी.
रिपोर्ट के अनुसार, इस वर्ष डेंगू के 9260 मामलों की पुष्टि हुई है. जबकि 9260 में से 984 मरीज अकेले दिसंबर महीने में ही सामने आए हैं. इसके अलावा मलेरिया के 167 केस और चिकनगुनिया के 89 मामले सामने आए हैं.
यदि पिछले वर्षो के डेंगू के आंकड़ों की बात की जाए तो वर्ष 2020 में कुल 1072 मामले दर्ज किए गए, वहीं 2019 में 2036, 2018 में 2798, 2017 में 4726 और 2016 में 4431 मामलों की पुष्टि हुई थी.
रिपोर्ट एक अनुसार, दक्षिणी निगम में अब तक कुल 2493 मामले सामने आए हैं, वहीं उत्तरी निगम क्षेत्र में 2587 और पूर्वी निगम क्षेत्र में 1090 मरीजों के मामले दर्ज किए गए हैं.
हालांकि नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) क्षेत्र में 1, दिल्ली कैंट में 4 मरीज तो वहीं 93 मरीजों के पते की पुष्टि नहीं हो सकी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)