ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली में 12 करोड़ रुपये के ड्रग्स के साथ दो महिलाएं गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार इनके खिलाफ द्वारका जिले के मोहन नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है

Published
न्यूज
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
ADVERTISEMENTREMOVE AD

नई दिल्ली, 3 फरवरी (आईएएनएस)। दिल्ली पुलिस ने कथित तौर पर 12 करोड़ रुपये की हेरोइन की तस्करी के आरोप में दो किशोरियों और एक 27 वर्षीय महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

जानकारी के अनुसार इनके खिलाफ द्वारका जिले के मोहन नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) शंकर चौधरी ने कहा कि पुलिस ने हाल ही में एक ऑपरेशन वर्चस्व शुरू किया है, जिसके तहत लड़कियों को पकड़ा गया था। उन्होंने कहा कि यह दिल्ली और हरियाणा पुलिस के बीच एक संयुक्त अभियान था।

हाल ही में सोनीपत पुलिस में मामला दर्ज किया गया था और हरियाणा पुलिस की एक टीम राष्ट्रीय राजधानी के द्वारका आई थी। सूचना मिलने के बाद द्वारका जिला व हरियाणा पुलिस की संयुक्त छापेमारी टीम का गठन किया गया।

द्वारका के भगवती गार्डन विस्तार क्षेत्र में एक घर में टीम ने छापा मारा.

चौधरी ने कहा, हमने मौके से तीन को हिरासत में लिया। उन्होंने भागने की कोशिश की, लेकिन हमारे कर्मचारियों ने उनका पीछा किया और उन्हें पकड़ लिया। उनके पास से हेरोइन बरामद की गई।

लड़कियों की पहचान शिवानी (18), प्रीति (18) और किरण (27) के रूप में हुई है।

पुलिस ने बताया कि उनके पर्स की जांच करने पर शिवानी के पास से 400 ग्राम वजनी पैकेट, किरण के पास से 424 ग्राम और प्रीति के पास से 439 ग्राम वजन का पैकेट बरामद हुआ है।

बरामद पदार्थ का कुल वजन 1,263 ग्राम निकला, जो बाद में हेरोइन निकला।

कानून की उचित प्रक्रिया का पालन करने के बाद, तीनों पर 21 एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।

मामले में आगे की जांच जारी है।

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×