ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली: गौ हत्या के शक में फार्महाउस केयरटेकर की पीट-पीट कर हत्या, 5 गिरफ्तार

घटना के संबंध में दो एफआईर दर्ज की गई हैं और पांच लोगों को मौके से गिरफ्तार किया गया है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली (Delhi) में एक बार फिर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां कथित 'गौ-रक्षकों' ने गौ हत्या (Cow Slaughter) के शक में एक फार्महाउस की देखभाल करने वाले शख्स की की पीट-पीट कर हत्या कर दी.

सोमवार 11, अप्रैल को द्वारका के छावला इलाके में 10-15 अज्ञात लोगों के एक समूह ने कथित तौर पर पीट-पीट कर मार डाला था. जान गंवाने वाले शख्स का नाम राजाराम है और उसकी उम्र 25 साल है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुलिस ने कहा कि उन्हें छावला में गायों की हत्या करने और उनका मांस बेचे जाने की सूचना मिली थी. हालांकि, उनके मौके पर पहुंचने से पहले ही कुछ लोगों ने फार्महाउस में कर्मचारियों पर हमला कर दिया था.

घटना के संबंध में दो एफआईर दर्ज की गई हैं और पांच लोगों को मौके से गिरफ्तार किया गया है.

राजाराम के अलावा दो अन्य लोगों को भी पीटा गया. पुलिस ने कहा कि राजाराम और अन्य घायलों को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्होंने दम तोड़ दिया.

FIR दर्ज

अधिकारी ने कहा कि घटना के संबंध में दो प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) दर्ज की गई हैं. एक में कथित अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था, जबकि दूसरे में गायों की हत्या के संबंध में मामला दर्ज किया गया था. पुलिस अधिकारी ने कहा,

"हमारी टीमों ने मौके से कुछ नमूने इकट्ठे किए हैं और उन्हें जांच के लिए भेजा है. पांच लोगों को मौके से गिरफ्तार किया गया है."

पीटीआई के अनुसार, घायलों में से एक फल विक्रेता ने दावा किया कि राजाराम अक्सर उसे और उसके कुछ दोस्तों को फार्महाउस पर आने और गायों को मारने के लिए कहता था. उनका वध करने के बाद, उन्होंने दावा किया कि वे मांस को टुकड़ों में काटकर बेच देंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×