ADVERTISEMENTREMOVE AD

Delhi: एयरपोर्ट पर विदेशी मुद्रा की तस्करी में एक गिरफ्तार, डॉलर-यूएई दिरहम बरामद

आईजीआई में विदेशी मुद्रा की तस्करी की कोशिश में एक गिरफ्तार

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD
नई दिल्ली, 30 अप्रैल (आईएएनएस)। राजधानी के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक व्यक्ति को 56 लाख रुपये से अधिक मूल्य की विदेशी मुद्रा की तस्करी करने की कोशिश में गिरफ्तार किया गया है, जिसे उसने अपनी ट्रॉली में छुपाया था। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।

सीमा शुल्क अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने 29 वर्षीय सुमित कुमार के खिलाफ विशिष्ट सूचना के आधार पर विदेशी मुद्रा के अवैध निर्यात का मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है।

एक अधिकारी ने कहा, उसके सामान के एक्स-रे के दौरान कुछ संदिग्ध तस्वीरें मिलीं। लगातार पूछताछ करने पर कुमार ने स्वेच्छा से स्वीकार किया कि उसने अपने ट्रॉली बैग में विदेशी मुद्रा छिपाई थी। व्यक्तिगत और सामान की तलाशी के माध्यम से ट्रॉली बैग से 22,000 डॉलर और यूएई दिरहम 2,00,000 रुपये बरामद किए गए, जोकि 56,89,900 रुपये के बराबर हैं।

अधिकारी ने कहा कि उपरोक्त के मद्देनजर, यह स्पष्ट था कि कुमार ने फेमा के प्रावधानों के तहत सीमा शुल्क अधिनियम की धारा 104 के प्रावधानों का उल्लंघन किया था।

मामले में आगे की जांच जारी है।

--आईएएनएस

एसएस/आरएचए

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×