आम आदमी पार्टी (आप) की राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) ने शुक्रवार को आगामी एमसीडी चुनावों के लिए 134 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है।
250-वार्ड दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) में 4 दिसंबर को मतदान होगा, जबकि वोटों की गिनती 7 दिसंबर को होगी। आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में पीएसी की बैठक में उम्मीदवारों की पहली सूची को अंतिम रूप दिया गया।
आप ने कहा कि 90 प्रतिशत टिकट जमीनी स्तर के पार्टी कार्यकर्ताओं को आवंटित किए गए हैं। पार्टी ने यह भी दावा किया कि उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप देने से पहले स्थानीय स्तर पर एक सर्वेक्षण किया गया था।
इस बीच, पार्टी ने 30 स्टार प्रचारकों की सूची भी जारी की है जिसमें केजरीवाल, हरभजन सिंह, भगवंत मान, मनीष सिसोदिया, कैलाश गहलोत, गोपाल राय, इमरान हुसैन, राज कुमार आनंद, दुर्गेश पाठक, विशेष रवि, आतिशी और सौरभ भारद्वाज आदि के नाम शामिल हैं।
इस सूची में राजेंद्र पाल गौतम भी शामिल हैं, जिन्होंने हाल ही में एक धार्मिक कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति को लेकर विवाद होने पर मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था।
--आईएएनएस
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)