ADVERTISEMENTREMOVE AD

Delhi मेट्रो ने बनाया एक नया रिकॉर्ड, 4 सितंबर को 71.03 लाख लोगों ने की यात्रा

Delhi Metro: इससे पहले 29 अगस्त को 69.94 लाख और 28 अगस्त को 68.16 लाख लोगों ने दिल्ली मेट्रो से सफर किया था.

Published
न्यूज
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है. दिल्ली मेट्रो से 4 सितंबर को 71.03 लाख लोगों ने यात्रा करके रिकॉर्ड तोड़ दिया है. सोमवार को दिल्ली मेट्रो में 71.03 लाख लोगों ने यात्रा की. पिछले उच्चतम रिकॉर्ड्स की बात करें तो 29 अगस्त को 69.94 लाख और 28 अगस्त को 68.16 लाख लोगों ने मेट्रो से सफर किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

डीएमआरसी ने एक बयान में कहा कि दिल्ली मेट्रो के लिए सोमवार मील का पत्थर साबित हुआ. यह डीएमआरसी द्वारा प्रदान की गई विश्व स्तरीय परिवहन प्रणाली में दिल्ली-एनसीआर के नागरिकों के लचीलेपन और विश्वास को दर्शाता है.''

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार सोमवार को येलो लाइन पर यात्रियों की सबसे अधिक संख्या 19,35,752 दर्ज की गई, इसके बाद ब्लू लाइन (18,74,167), रेड लाइन (7,68,742), वॉयलेट लाइन (7,36,237), पिंक लाइन ( 7,04,545), मैजेंटा लाइन (5,92,338), ग्रीन लाइन (3,35,529), एयरपोर्ट लाइन (69,527), रैपिड मेट्रो (47,733) और ग्रे लाइन पर (38,941) लोगों ने सफर किया.

एक प्रवक्ता ने कहा, “डीएमआरसी दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में कनेक्टिविटी बढ़ाते हुए यात्री सुरक्षा और आराम को प्राथमिकता दे रहा है. यह रिकॉर्ड विश्वसनीय और टिकाऊ परिवहन समाधान प्रदान करने के हमारे मिशन को दिखाता है.''

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×