DMRC ने 30 जून को दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) के अंदर दो सील बंद शराब (Alcohol) की बोतल ले जाने की इजाजत दे दी थी, लेकिन आप ये न समझें कि मेट्रो में कहीं भी शराब लेकर जाया जा सकता है.
दिल्ली मेट्रो में तो आप शराब की 2 बोतलों के साथ यात्रा कर सकते हैं, लेकिन अगर इन्हीं बोतलों के साथ उत्तर प्रदेश पहुंच गए तो मुश्किल खड़ी हो सकती है. ऐसे में गाजियाबाद और नोएडा के मेट्रो स्टेशनों पर खासा ध्यान रखने की जरूरत है.
आबकारी विभाग के अधिकारियों ने में कहा कि आप दिल्ली से यूपी की तरफ मेट्रो से सफर कर रहे हैं और शराब की बोतलें साथ है तो इसपर आपके उपर कार्यवाही हो सकती है.
आबकारी अधिकारी सुबोध श्रीवास्तव ने मीडिया को बातया
जिला आबकारी अधिकारी सुबोध श्रीवास्तव ने बातया कि "मेट्रो स्टेशनों पर निगरानी बढ़ाई जाएगी, ताकी शराब की तस्करी न हो सके. अगर कोई यूपी के बाहर से लाई गई सीलबंद शराब की बोतलों के साथ पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इससे पहले कई बार सड़क के रास्ते दिल्ली से नोएडा में सीलबंद शराब की बोतलें लाने वाले लोगों को पकड़ा जा चुका है. सोमवार से दिल्ली बॉर्डर पर पुलिस की निगरानी बढ़ा दी जाएगी."
आपको बता दें कि आबकारी विभाग के अनुसार दूसरे राज्यों से शराब के आयात पर उत्तर प्रदेश में बैन लगा हुआ है. सरकार ने ये फैसला टैक्स के नुकसान से बचाव के लिए लिया है. इसलिए अगर कोई शख्स शराब की बोतलों के साथ मिलता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
आपको बता दें कि दिल्ली और हरयाणा में शराब उत्तर प्रदेश से सस्ती है तो कई बार दिल्ली और हरयाणा से सड़क के रास्ते यूपी में हो रही शराब तस्करी पकड़ी गई है. मेट्रो के नियमों में बदलाव के साथ इसका अंदेशा और बढ़ गया है. यूपी के नियमों को लेकर विभाग यात्रियों में जागरूकता भी फैलायगा.
उत्तर प्रदेश आबकारी विभाग का ये बयान दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) द्वारा अपने नेटवर्क पर यात्रियों को शराब की दो सीलबंद बोतलें ले जाने की अनुमति देने की घोषणा के एक दिन बाद आया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)