दिल्ली में कोरोना (Corona) की रफ्तार तेज हो गई है. आज दिल्ली में 1,042 नए मामले सामने आए और कोरोना से 2 लोगों की मौत भी दर्ज की गई. इस बीच दिल्ली सरकार ने स्कूलों के लिए SOP जारी की है.
आइए जानते हैं कि दिल्ली सरकार ने स्कूलों के लिए क्या सावधानियां रखने के निर्देश दिए हैं.
क्या फिजिकल क्लास जारी रहेगी?
हां, दिल्ली सरकार द्वारा जारी SOP के मुताबिक फिजिकल क्लास जारी रहेगी, लेकिन कुछ सावधानियों के साथ.
छात्रों के लिए क्या हैं सावधानियां?
मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा.
जब तक जरूरी न हो, बाहर न निकलें.
भीड़-भाड़ वाले इलाकों में जानें से बचें.
अगर अब तक वैक्सीन नहीं लगवाई है तो वैक्सीन लगवा लें.
क्या है स्कूलों के लिए हेल्थ एंड सेफ्टी गाइडलाइंस
बिना थर्मल स्क्रीनिंग के किसी को एंट्री ना दी जाए
स्कूल, क्लास, लैब और पब्लिक यूटिलिटी वाली जगहों के एंट्री पर हैंड सैनिटाइजेशन का इंतजाम हो.
सुबह अटेंडेंस के समय टीचर सभी स्टूडेंट्स से कोविड से जुड़े लक्षणों के बारे में पूछेंगे कि उन्हें या घर में किसी को दिक्कत तो नहीं है.
स्कूलों के लिए सामान्य गाइडलाइंस
स्कूल में एक क्वारंटीन रूम की उपलब्धता सुनिश्चित हो ताकि इमरजेंसी में यूज हो सके.
स्कूल को हर समय फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित कराना होगा.
सभी योग्य स्टूडेंट्स, टीचर्स और नॉन-टीचिंग स्टाफ को वैक्सीन लग चुकी हो, यह सुनिश्चित किया जाए.
स्कूलों के हेड यह सुनिश्चित करेंगे कि स्कूल के भीतर सभी ने मास्क ठीक से पहना हो.
स्कूलों का रेगुलर सैनिटाइजेशन सुनिश्चित किया जाए.
भीड़ ना हो इसके लिए सभी एंट्री/एग्जिट गेट्स का इस्तेमाल हो.
स्टूडेंट्स को लंच, किताबें, कॉपियां, स्टेशनरी आइटम्स ना शेयर करने को कहा जाए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)