दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) स्पॉट एडमिशन के सेकेंड राउंड के तहत आज रिक्त सीटों की लिस्ट जारी करेगा. Delhi University PG Admission 2023- राउंड 2 के तहत एडिमशन लेने वाले छात्रों को उस प्रोग्राम में अपग्रेड का विकल्प चुनने की अनुमति दी जाएगी, जिसमें वे पहले से ही हैं.
जिन अभ्यर्थियों ने CSAS PG 2023 के लिए आवेदन किया था और स्पॉट एडमिशन के दूसरे दौर में रिक्त सीटों की घोषणा की तारीख और समय पर DU PG प्रोग्राम में प्रवेश नहीं लिया है, वे इसमें शामिल हो सकते हैं.
DU पीजी सेकेंड स्पॉट एडमिशन राउंड के लिए उपलब्ध खाली सीटों की सूची 29 सितंबर, 2023 को जारी की जाएगी.
दिल्ली यूनिवर्सिटी ने क्या कहा है?
एक बयान में दिल्ली यूनिवर्सिटी ने कहा है कि DU PG स्पॉट एडमिशन राउंड 2 में विचार करने के लिए, उम्मीदवारों को अपने डैशबोर्ड के माध्यम से 'स्पॉट राउंड II' का ऑप्शन चुनना होगा.
विशेष PG प्रोग्राम में खाली सीटों और एडमिशन संबंधित अन्य फैक्टर्स पर विचार करने के बाद DU बाद में स्पॉट एडमिशन के और भी राउंड की घोषणा कर सकता है.
दिल्ली यूनिवर्सिटी, स्पॉट एडमिशन राउंड-2 आवेदन के लिए करेक्शन विंडो और अपग्रेड के लिए विंडो 1 अक्टूबर तक खुली रखेगी.
क्या है तय शेड्यूल?
DU स्पॉट एडमिशन के राउंड-2 के लिए आवंटन की घोषणा 3 अक्टूबर को करेगी और कैंडिडेट्स के पास सीट एक्सेप्ट करने के लिए 3 अक्टूबर की शाम 5 बजे से 5 अक्टूबर की रात 11:59 बजे तक का समय होगा.
यूनिवर्सिटी के डिपार्टमेंट और कॉलेज 3 अक्टूबर से 6 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदनों का वेरिफिकेशन और अप्रूवल करेंगे.
आधिकारिक शेड्यूल के अनुसार, स्पॉट राउंड-2 एडमिशन के लिए ऑनलाइन फीस पेड करने की अंतिम तारीख 7 अक्टूबर है.
DU ने उम्मीदवारों से नियमित आधार पर यूनिवर्सिटी की एडमिशन वेबसाइट admission.uod.ac.in को विजिट करते रहने को कहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)