ADVERTISEMENTREMOVE AD

Delhi Rain: दिल्ली में हल्की बारिश से बढ़ी ठंड, राजधानी की हवा हो सकती है साफ

Delhi Weather Forecast: देश में और कहां बारिश की संभावना? यहां जानिये

Published
न्यूज
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिल्ली (Delhi) में बढ़े प्रदूषण के बीच हल्की बारिश हुई है. इस वजह से राजधानी में पारा भी नीचे आया है.

मौसम विज्ञान विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि अगले दो दिनों के दौरान बारिश का दौर जारी रहने और उसके बाद इसमें कमी आने की संभावना है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मौसम विभाग ने क्या जानकारी दी?

मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली और आसपास के कई स्थानों में हल्की से मध्यम तीव्रता वाली बारिश और 30-50 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी.

अगर दिल्ली की बात करें तो मुंडका, जाफरपुर, नजफगढ़, द्वारका, इंडिया गेट, पालम, लोदी रोड, आईजीआई एयरपोर्ट संत विहार, आरके पुरम, डिफेंस कॉलोनी, लाजपत नगर, वसंत कुंज, हौज खास, मालवीय नगर, कालकाजी, महरौली, तुगलकाबाद, छतरपुर, इग्नू, आयानगर और डेरामंडी में बारिश देखने को मिलेगी.

इसके अलावा एनसीआर (बहादुरगढ़, नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद, मानेसर, बल्लभगढ़) ) रोहतक, चरखी दादरी, मट्टनहेल, झज्जर, फरुखनगर, कोसली (हरियाणा) में भी बारिश और तेज हवाएं चलेंगी.

देश में और कहां बारिश की संभावना?

सोमवार, 27 नवंबर को उत्तरी मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा और विदर्भ में अलग-अलग स्थानों पर तूफान और ओलावृष्टि के साथ भारी वर्षा होने की संभावना है.

अगले तीन दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आएगी.
आईएमडी

अधिकारी ने कहा, “पश्चिमी विक्षोभ एक चक्रवाती परिसंचरण के रूप में अब मध्य और ऊपरी क्षोभमंडल स्तर पर मध्य पाकिस्तान पर स्थित है. चक्रवाती परिसंचरण अब निचले क्षोभमंडल स्तर पर उत्तरी गुजरात और निकटवर्ती राजस्थान पर है.”

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×