बीते कुछ हफ्तों से बागेश्वर धाम वाले बाबा या धीरेंद्र शास्त्री (Dheerendra shastri) अपने कथित चमत्कारों को लेकर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वे विवाद में फंसते नजर आ रहे हैं.
दरअसल, मध्यप्रदेश के छतरपुर में एक दलित परिवार के घर शादी समारोह का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स मुंह में सिगरेट और हाथ में तमंचा लिए लोगों को गालियां दे रहा है और दहशत फैला रहा है. वीडियो धीरेंद्र शास्त्री के गांव गढ़ा का बताया जा रहा है.
वीडियो में दिख रहे शख्स के धीरेंद्र शास्त्री का भाई होने का दावा
इस वीडियो के वायरल होने की मुख्य वजह ये है कि इस वीडियो में दिख रहे शख्स को धीरेंद्र शास्त्री का भाई बताया जा रहा है. इसका नाम शालीग्राम है और उम्र 23 साल. इसके साथ कई तस्वीरें भी सामने आई हैं जिसमें दावा किया जा रहा है कि वीडियो में दिख रहा शख्स और धीरेंद्र शास्त्री के साथ बैठा व्यक्ति एक ही है.
चश्मदीद ने क्या बताया
घटना पर एक चश्मदीद ने बताया कि बागेश्वर महाराज के गांव में बारात गई आई थी. बारात पहुंचते ही लोगों को खाने के लिए बुला लिया गया. यहीं कुछ लोगों ने मारपीट शुरू कर दी. वे गाली दे रहे थे, तमंचा लहरा रहे थे, इसके अलावा शराब के नशे में भी थे. उनका कहना है कि इसमें बागेश्वर महाराज का भाई शामिल था.
वीडियो की जांच जारी है- पुलिस
मामले पर छतरपुर के पुलिस पीआरओ शशांक जैन ने कहा कि एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक व्यक्ति कट्टे के साथ कुछ लोगों को धमकाते हुए नजर आ रहा है. इस वीडियो को संज्ञान में लिया गया है और इसके समय, स्थान और इसमें दिख रहे लोगों की जांच की जा रही है. पुलिस ने कहा है कि अभी इस वीडियो से संबंधित कोई शिकायत उनके पास नहीं आई है, लेकिन पुलिस इसकी जांच कर रही है और इसपर वैधानिक कार्रवाई होगी. पुलिस ने ये भी स्पष्ट किया है कि अभी तक वीडियो में दिख रहे शख्स के धीरेंद्र शास्त्री का भाई होने की पुष्टि नहीं हुई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)