ADVERTISEMENTREMOVE AD

350 करोड़ बरामद होने पर कांग्रेस MP धीरज साहू ने बताया-कहां से आया इतना कैश?

Dhiraj Sahu ने कहा कि ये पैसा उनकी कंपनी से बरामद हुआ है जो उनका संयुक्त परिवार चलाता है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कांग्रेस (Congress) सांसद धीरज साहू (Dhiraj Sahu) से जुड़े ठिकानों से 350 करोड़ रुपये की नकदी (350 Crore Cash Recovered) मिलने के बाद उनकी पहली प्रतिक्रिया आई है, जिसमें उन्होंने कहा है कि बरामद हुए पैसों का कांग्रेस या किसी अन्य राजनीतिक दल से लेना-देना नहीं है. ये पैसा उनके बिजनेस का पैसा है, जो उनका संयुक्त परिवार चलाता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

साहू परिवार के स्वामित्व वाली कंपनी बौध डिस्टिलरी प्राइवेट लिमिटेड और संबंधित कंपनियों के खिलाफ आयकर की तलाशी 6 दिसंबर को शुरू हुई थी, जो शुक्रवार, 15 दिसंबर तक चली.

ओडिशा और झारखंड में की गई तलाशी में 353.5 करोड़ रुपये की नकदी मिली है. दावा किया गया कि जो भारत में किसी भी जांच एजेंसी की अब तक की सबसे बड़ी जब्ती है.

रिकॉर्ड की बरामदगी, लंबी तलाशी और नकदी से भरी अलमारियों का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ, बीजेपी ने कांग्रेस पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकप्रिय टीवी सीरीज 'मनी हाइस्ट' का संदर्भ लेकर पार्टी पर कटाक्ष भी किया.

"जो पैसा बरामद हुआ वो मेरी कंपनी का है"

समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में धीरज साहू ने कहा कि, वह लगभग 35 सालों से सक्रिय राजनीति में हैं और यह पहली बार है कि उन पर इस तरह का आरोप लगाया गया है.

उन्होंने कहा कि, "मैं आहत हूं और मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि जो पैसा बरामद किया गया है, वह मेरी कंपनी का है. हम 100 साल से अधिक समय से शराब का कारोबार करते हैं. मैं राजनीति में व्यस्त रहता हूं और इसलिए मैंने कारोबार पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया. मेरा परिवार सब कुछ देखता है. मैं समय-समय पर बस यही पूछता रहता था कि चीजें कैसी जा रही हैं."

"ये पैसा शराब की बिक्री से है, शराब में बिक्री नकद में होती"

झारखंड से राज्यसभा सांसद साहू ने कहा कि उनका एक बड़ा, संयुक्त परिवार है और उनके सहित छह भाई बिजनेस से जुड़े हैं. उनके बच्चे भी कंपनी से जुड़े हैं. उन्होंने कहा...

"जो पैसा बरामद किया गया है, वह शराब कारोबार में शामिल हमारी फर्मों से संबंधित है. हमारा कारोबार पारदर्शी है. यह पैसा शराब की बिक्री से है और यह नकद में है क्योंकि शराब कारोबार में बिक्री नकद में होती है. इसका कांग्रेस या किसी अन्य पार्टी से कोई लेना-देना नहीं है. यह मेरी कंपनियों का पैसा है."
Dhiraj Sahu ने कहा कि ये पैसा उनकी कंपनी से बरामद हुआ है जो उनका संयुक्त परिवार चलाता है

कांग्रेस नेता धीरज साहू के पास 350 करोड़ मिलने का दावा, बरामद नोट

(फोटो- क्विंट हिंदी)

"कुछ कंपनियां मेरे रिश्तेदारों की हैं": उन्होंने कहा कि, "कुछ कंपनियां मेरे रिश्तेदारों की हैं और बौध डिस्टिलरी प्राइवेट लिमिटेड के परिसर से कोई पैसा बरामद नहीं हुआ है, जहां शराब बनाई जाती है. यह पैसा मेरा नहीं है, यह मेरे परिवार के साथ-साथ संबंधित कंपनियों का है. ये मामला मेरे परिवार और आयकर विभाग के बीच का है. जरूरत पड़ने पर परिवार के सदस्य आयकर विभाग को स्पष्टीकरण देंगे. हम अधिकारियों के साथ सहयोग करेंगे."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×