Dibrugarh Lok Sabha Election Result 2024 Live Updates: डिब्रूगढ़ (Dibrugarh) लोकसभा सीट से सर्बानंद सोनोवाल (बीजेपी) (Sarbananda Sonowal (BJP)), लुरिंज्योति गोगोई (एजेपी) (Lurinjyoti Gogoi (AJP)) उम्मीदवार हैं. डिब्रूगढ़ (Dibrugarh) लोकसभा सीट पर चुनाव के क्या नतीजे हैं, कौन जीत रहा है और कौन हार रहा, रिजल्ट के रुझान को लगातार अपडेट कर रहे हैं.
असम की डिब्रूगढ़ सीट से BJP के सर्बानंद सोनोवाल ने जीत हासिल की है.
डिब्रूगढ़ (Dibrugarh) लोकसभा सीट पर 19 April को Phase 1 में चुनाव हुए. यहां से साल 2019 में बीजेपी (BJP) से रमेश्वर तेली (Rameswar Teli) जीते थे. उन्होंने कांग्रेस (Congress) के पबन सिंह घटोवार (Paban Singh Ghatowar) को हराया था. डिब्रूगढ़ (Dibrugarh) में साल 2014 में बीजेपी (BJP) के रमेश्वर तेली (Rameswar Teli) ने कांग्रेस (Congress) के पबन सिंह घाटोवर (Paban Singh Ghatowar) को हराया था.
डिब्रूगढ़ लोकसभा सीट रिजल्ट लाइव अपडेट
डिब्रूगढ़ (Dibrugarh) लोकसभा सीट पर मुख्य मुकाबला सर्बानंद सोनोवाल (बीजेपी) (Sarbananda Sonowal (BJP)), लुरिंज्योति गोगोई (एजेपी) (Lurinjyoti Gogoi (AJP)) के बीच है. यहां से कौन जीत रहा है इसे लेकर लगातार अपडेट कर रहे हैं.
डिब्रूगढ़ (Dibrugarh) लोकसभा सीट में मोरण, डिब्रूगढ़, लाहोवाल, डुलियाजान, टिंगखोंग, नाहरकटिया, तिनसुकिया, डिगबोई, मार्गेरिटा विधानसभा सीटें आती हैं.
डिब्रूगढ़ (Dibrugarh) लोकसभा सीट असम (Assam) की लोकसभा सीटों में से एक है.
शुरुआती रुझान बता रहे हैं कि इस हॉट सीट पर फिलहाल BJP के सर्बानंद सोनोवाल आगे चल रहे हैं.
दोपहर 3.15 बजे तक
ECI के अपडेट के अनुसार इस सीट से बीजेपी के सर्बानंद सोनोवाल 649222 वोटों के साथ आगे चल रहे हैं. जबकि असम जातीय परिषद के उम्मीदवार लुरिंज्योति गोगोई 261414 वोटों से पीछे हैं.
परिणाम
डिब्रूगढ़ लोकसभा सीट से BJP के सर्बानंद सोनोवाल ने भारी मतों के साथ जीत हासिल की है.
सर्बानंद सोनोवाल (बीजेपी) - 693762 वोट
लुरिंज्योति गोगोई (एजेपी) - 414441 वोट
वोट का अंतर- 279321 वोट
लोकसभा चुनाव 2019, 2014 चुनाव का रिकॉर्ड
लोकसभा चुनाव 2019 में NDA को 38.4% वोट और 351 सीट और UPA को 26.4% वोट और 90 सीटें मिली थीं.
लोकसभा चुनाव 2019 में कुल 69.5% वोट पड़े थे, जिसमें बीजेपी को 37.7%, कांग्रेस को 19.7%, टीएमसी को 4.1%, डीएमके को 2.3%, वाईएसआरसीपी को 2.6% वोट मिले थे. सीटों की बात करें तो बीजेपी को 303, कांग्रेस को 52, डीएमके को 23, टीएमसी को 22, वाईएसआरसीपी को 22, शिवसेना को 18, जेडीयू) को 16, बीजेडी को 12 और बीएसपी को 10 सीट मिली थी.
लोकसभा चुनाव 2014 में NDA को 38.9% वोट और 336 सीट और UPA को 23.3% वोट और 59 सीट मिली थी.
साल 2014 के चुनाव में 66.4% वोट पड़े थे. तब बीजेपी को 31.3% वोट के साथ 282 सीट, कांग्रेस को 19.5% वोट के साथ 44 सीट, एडीएमके को 3.3% वोट के साथ 37 सीट और टीएमसी को 3.9% वोट के साथ 34 सीट मिली थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)