जब आईएएनएस ने उन्होंने संपर्क किया, तो फारूकी, जो अभी भी सायरा बानो और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ अस्पताल में हैं, ने कहा, मैं यहां अस्पताल में हूं। साहब का 7 बजे के बाद निधन हो गया। वह पिछले कुछ समय से अस्पताल में भर्ती थे। वृद्धावस्था संबंधी जटिलताओं के लिए उन्हें अस्पताल में भती कराया गया था और आज सुबह सायरा जी और परिवार के अन्य सदस्यों और डॉक्टरों की उपस्थिति में उनका शांति से निधन हो गया। हम अभी भी अस्पताल में हैं।
सायरा बानो कैसे इस परिस्थिति का मुकाबला कर रही है, इस बारे में बात करते हुए, फारूकी ने साझा किया, सायरा बाजी और साहब की शादी को लगभग 55 साल से ज्यादा हो चुके हैं। वह दिलीप कुमार से तब से प्यार करती हैं, जब से वह खुद को जानती हैं।
उन्होंने कहा, वह शादी के 55 साल जीवन के सभी उतार-चढ़ावों में उनके साथ खड़ी रही। मुझे लगता है कि वे सबसे प्यारे जोड़े और कपल गोल्स हैं जिनकी आप कल्पना कर सकते हैं। कोई भी उनसे सीख सकता है।
इससे पहले बुधवार की सुबह, फारूकी ने दिलीप कुमार के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया था, भारी मन और गहरे दुख के साथ मैं यह घोषणा कर रहा हूं कि हमारे चहेते दिलीप साहब कुछ देर पहले नहीं रहे। हम खुदा की तरफ से आए हैं और लौटकर वहीं जाना है।
--आईएएनएस
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)