ADVERTISEMENTREMOVE AD

'दलित हूं सो अफसर नहीं सुनते', UP के मंत्री दिनेश खटीक का इस्तीफा पत्र सामने आया

Dinesh Khatik Resignation: सरकार और पार्टी संगठन के स्तर पर इस्तीफे की पुष्टि नहीं हुई है.

Published
न्यूज
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की योगी सरकार में जलशक्ति राज्‍यमंत्री दिनेश खटीक (Dinesh Khatik) ने खुद के विभाग केअधिकारियों से नाराजगी जाहिर की है. उनका एक पत्र सामने आया है, जिसमें मंत्री पद से इस्तीफा देने की बात सामने आ रही है. दिनेश खटीक ने अपना इस्तीफा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को सौंपा. हालांकि बीजेपी संगठन या उत्तर प्रदेश सरकार ने अब तक इसकी पुष्टि नहीं की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिनेश खटीक ने अपने ही विभाग के अधिकारियों पर आरोप लगाया कि दलित होने के कारण उनके आदेश का पालन नहीं हो रहा है ना ही कोई अधिकारी उन्हें किसी भी तरह की जानकारी देता है.

अपने इस्तीफे में उन्होंने लिखा कि, "योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में मुझे जल शक्ति विभाग में राज्य मंत्री नियुक्त किया गया है...जिससे पूरा दलित समाज सरकार के प्रति उत्साहित है, परन्तु विभाग में दलित समाज का राज्य मंत्री होने के कारण मेरे किसी भी आदेश पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है और न ही मुझे किसी की सूचना दी जाती है न ही विभाग में कौन-कौन सी योजनाएं वर्तमान में संचालित है तथा उस पर क्या हो रहा है इत्यादि कोई सूचना अधिकारियों द्वारा नहीं दी जाती है जिसके कारण राज्य मंत्री को विभाग के बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं हो पाती है."
Dinesh Khatik Resignation: सरकार और पार्टी संगठन के स्तर पर इस्तीफे की पुष्टि नहीं हुई है.

दिनेश खटीक का इस्तीफा

फोटो- क्विंट हिंदी

Dinesh Khatik Resignation: सरकार और पार्टी संगठन के स्तर पर इस्तीफे की पुष्टि नहीं हुई है.

दिनेश खटीक का इस्तीफा

फोटो- क्विंट हिंदी

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×