उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की योगी सरकार में जलशक्ति राज्यमंत्री दिनेश खटीक (Dinesh Khatik) ने खुद के विभाग केअधिकारियों से नाराजगी जाहिर की है. उनका एक पत्र सामने आया है, जिसमें मंत्री पद से इस्तीफा देने की बात सामने आ रही है. दिनेश खटीक ने अपना इस्तीफा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को सौंपा. हालांकि बीजेपी संगठन या उत्तर प्रदेश सरकार ने अब तक इसकी पुष्टि नहीं की है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD
दिनेश खटीक ने अपने ही विभाग के अधिकारियों पर आरोप लगाया कि दलित होने के कारण उनके आदेश का पालन नहीं हो रहा है ना ही कोई अधिकारी उन्हें किसी भी तरह की जानकारी देता है.
अपने इस्तीफे में उन्होंने लिखा कि, "योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में मुझे जल शक्ति विभाग में राज्य मंत्री नियुक्त किया गया है...जिससे पूरा दलित समाज सरकार के प्रति उत्साहित है, परन्तु विभाग में दलित समाज का राज्य मंत्री होने के कारण मेरे किसी भी आदेश पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है और न ही मुझे किसी की सूचना दी जाती है न ही विभाग में कौन-कौन सी योजनाएं वर्तमान में संचालित है तथा उस पर क्या हो रहा है इत्यादि कोई सूचना अधिकारियों द्वारा नहीं दी जाती है जिसके कारण राज्य मंत्री को विभाग के बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं हो पाती है."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)